Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. लद्दाख सीमा पर चीन ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, रेजांग ला में सेना के सामने आए PLA के 40-50 जवान
Updated on: September 09, 2020 9:32 IST

लद्दाख सीमा पर चीन ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, रेजांग ला में सेना के सामने आए PLA के 40-50 जवान

लद्दाख गतिरोध पर सरकारी सूत्रों ने बताया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के करीब 50 सैनिक सोमवार को शाम करीब छह बजे मुखपारी चोटी के पास स्थित भारतीय चौकी की ओर आक्रामक तरीके से बढ़ रहे थे। चीन की सेना का प्रयास भारतीय सैनिकों को लद्दाख में मुखपारी चोटी और रेकिन ला क्षेत्रों में स्थित सामरिक चोटियों से हटाना था। पूर्वी लद्दाख में भारतीय चौकी की ओर सोमवार शाम को आक्रामक तरीके से बढ़ रहे चीनी सैनिकों ने छड़, भाले और धारदार हथियार ले रखे थे। जब भारतीय सेना ने सोमवार शाम में चीन की पीएलए को रोका तो उन्होंने हमारे सैनिकों को भयभीत करने के लिए हवा में 10-15 बार गोलियां चलाईं। पैंगोंग झील क्षेत्र के दक्षिणी तट के आसपास में स्थित सामरिक चोटियों पर भारत की स्थिति मजबूत है।

Advertisement