Published : Apr 18, 2025 09:59 am IST, Updated : Apr 18, 2025 10:09 am IST
Yoga With Swami Ramdev: गर्मी से कई राज्य बना भट्टी..पारा पहुंचा 40 डिग्री
गर्मी का दौर शुरु हो गया है...सुबह में ही, सूरज की तेज-चमकदार रोशनी हाल बेहाल करने लगी है...दिन चढ़ने के साथ तीखी धूप का तो कहना ही क्या....तभी तो येलो अलर्ट जारी करना पड़ा है...पिछले 15 साल में ऐसा दूसरी बार है, जब अप्रैल महीने में दिल्ली वाले हीट वेव का सामना कर रहे हैं....