
अभी गर्मी ने लोगों को क्या हाल कर दिया है, ये तो शायद किसी को बताने की जरूरत नहीं है। उसमें भी दोपहर के समय गर्मी लोगों को अलग ही टॉर्चर कर रहा है। अगर किसी को काम नहीं है या फिर काम है मगर जरूरी नहीं है तो लोग दोपहर में बाहर निकलने से बच रहे हैं। लेकिन सोचिए अगर किसी कारण आपको दोपहर में बाहर निकलना पड़े तो आपकी क्या हालत होगी। यही सोचकर एक ऑटो वाले ने गर्मी से खुद को और अपनी सवारी को राहत देने के लिए गजब का दिमाग लगाया है जो वायरल वीडियो में देखने को मिला। आइए आपको उसके जुगाड़ के बारे में बताते हैं।
ऑटो वाले ने क्या जुगाड़ किया?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि गर्मी से राहत पाने के लिए शख्स ने अपने ऑटो में ही कूलर फिट कर दिया है। सवारियों को गर्मी से राहत मिले इसके लिए उसने ऑटो के सबसे पीछे एक छोटा सा कूलर लगवा दिया है। अब इस जुगाड़ से सवारियों को तो राहत मिल जाएगी मगर खुद का क्या? तो उसने खुद के लिए भी ऑटो में कूलर लगवाया है। उसने अपनी सीट के बिल्कुल ही बगल में एक वैसा ही कूलर लगवा लिया है ताकि उसे भी गर्मी से राहत मिल सके। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर humourshubb नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा और लाइक किया है मगर यह जानकारी नहीं दी गई है कि वायरल हो रहा वीडियो कब का है। खैर वो जो भी हो, ऑटो वाले ने दिमाग तो बहुत ही अच्छा लगाया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
प्रणाम करने का यह तरीका आपने देखा या फिर नहीं? Video सोशल मीडिया पर वायरल
इस बंदे ने अपने दिमाग का गजब इस्तेमाल किया है, उसका जुगाड़ देख आप भी हो जाएंगे हैरान