
इस दुनिया में भले ही किसी और चीज की कमी हो जाए मगर जुगाड़ की कमी शायद ही कभी होगी। दुनिया के हर कोने में आपको कुछ लोग तो ऐसे मिल ही जाएंगे जिनका दिमाग जुगाड़ करने के मामले में बहुत ही तेजी से दौड़ता है और कुछ जुगाड़ तो ऐसे भी होते हैं जो लोगों को पूरी तरह से हैरान कर देते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने ऐसे कई जुगाड़ देखे ही होंगे क्योंकि वहां हर कुछ दिनों में जुगाड़ का कुछ न कुछ वायरल हो ही जाता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कमाल का जुगाड़ है।
बंदे ने ऐसा क्या जुगाड़ किया?
अभी गर्मी का मौसम चल रहा है और इससे राहत पाने के लिए कई सारे लोग छुट्टी वाले दिन वाटर पार्क या फिर स्विमिंग पूल जाते हैं। मगर क्या हो जब आप जुगाड़ से अपने ही घर में स्विमिंग पूल बना लें? वायरल वीडियो में नजर आता है कि एक शख्स ने अपने छत को ही स्विमिंग पूल बना लिया है। उसे छत की बाउंड्री को ऊंचा करवा दिया है और फिर उसमें पानी भर दिया है। इतना ही नहीं, बाहर निकलने के लिए छत पर अंदर की तरफ से एक सीढ़ी भी लगी हुई है जैसी स्विमिंग पूल में होती है। उसमें एक शख्स तैरता हुआ भी नजर आता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @moonlit_surbhi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पूरा दिमाग लगा लिया भाई ने।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 33 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये दिमाग मुझे भी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- वाह क्या बात है, छत को ही स्विमिंग पूल बना दिया। तीसरे यूजर ने लिखा- बहुत दिमाग वाला भाई है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ये लड़की तो टार्जन की बहन लगती है! उसका स्टंट देख आप हो जाएंगे हैरान, देखें Video
इस खेत में घुसना मतलब यमराज से मिलन करना, फसल बचाने के लिए किसान ने किया खतरनाक काम