Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. कनपुरियों को गुटखे पर भौकाली सलाह दे गए Akshay Kumar, ये Viral Video देख फैन्स की भी छूट गई हंसी

कनपुरियों को गुटखे पर भौकाली सलाह दे गए Akshay Kumar, ये Viral Video देख फैन्स की भी छूट गई हंसी

Jolly LLB 3 Trailer Launch: अपनी अपकमिंग फिल्म Jolly LLB 3 के ट्रेलर लॉन्च पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कानपुर पहुंचे। यहां पर एक फैन ने उनसे गुटखे पर सवाल पूछा इस पर अक्षय ने मजेदार सलाह दे डाली जिसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Sep 10, 2025 11:41 pm IST, Updated : Sep 11, 2025 06:30 am IST
Jolly LLB 3 Trailer Launch, Jolly LLB 3 Trailer Video, Jolly LLB 3 Trailer Premiere, Jolly LLB 3 - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Jolly LLB 3 के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे अक्षय कुमार।

Jolly LLB 3 Trailer Launch: गले में गमछा, हाथ ठग्गू के लड्डू और जुबां पर ठेठ कनपुरिया अंदाज...Jolly LLB 3 के ट्रेलर लॉन्च पर जब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कानपुर पहुंचे तो वहां फैन्स ने उनका जोरदार स्वागत किया। कानपुर में रेव-3 मॉल में अक्षय Jolly LLB 3 की पूरी टीम के साथ पहुंचे थे। यहां उन्होंने फैन्स और अन्य लोगों से लंबी बातचीत की और कनपुरियों की भी मौज ली। मगर, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर एक ऐसी घटना हुई जिसने हॉल में मौजूद सभी लोगों को खिलखिलाकर हंसने पर मजबूर कर दिया। दरअसल, हॉल में एक लड़की ने अक्षय से शहर की गुटखे वाली छवि पर उनकी राय जाननी चाही। इस पर अक्षय ने अपने ठेठ कनपुरिया अंदाज में भौकाली सलाह दी। 

गुटखे पर क्या बोले अक्षय कुमार

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप अक्षय को सवाल का जवाब देते हुए देख सकते हैं। जब लड़की ने उनसे राय जाननी चाही तो वे बोले कि, 'गुटखा नहीं खाना चाहिए।' जब लड़की ने उनको टोका तो खिलाड़ी कुमार फिर बोले— 'मैं ये बोलूंगा! इंटरव्यू मेरा है या आपका ? अब जो मैं बोलूंगा वो आप सुनो। मैं ये कह रहा हूं गुटखा खाना बुरा है।'

कानपुर के वकील की भूमिका में है अक्षय 

19 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म Jolly LLB 3 में अक्षय कुमार कानपुर के जॉली मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, इसमें अरशद वारसी मेरठ के जॉली त्यागी की भूमिका में हैं। वहीं एक्टर सौरभ शुक्ला जज की भूमिका में हैं। बता दें कि, जॉली एलएलबी-3 फिल्म की टीम कानपुर के रेव-3 में लगभग एक घंटे तक रुकी। फिर टीम मेरठ के लिए रवाना हो गई। 

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें-
Viral Video: क्यूट भतीजी के वेलकम पर चाचू ने बनाया बेहद प्यारा Video, देखकर दिल खुश हो जाएगा 
Viral Video: चोरी करने आए शख्स को महिला ने गिरा—गिराकर सिखाया सबक, Viral Video देख चौंक जाएंगे
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement