Chor Ka Video: सोशल मीडिया पर आपने चोर—लुटेरों के कई वायरल वीडियो देखे होंगे। इन वीडियोज में ये शातिर दुकानदारों या अपने शिकार को बड़ी ही आसानी से से चकमा देते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि, अब जो वीडियो एक्स पर सामने आया है वो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि, इस वीडियो में महिला ने न केवल चोर को सबक सिखाया बल्कि उसको बुरी तरह से पीटा भी। इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने महिला को ब्रूस ली की नानी तक कह दिया है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
एक्स पर वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @syadvada169665 नामक यूजर ने अपने हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है— 'एक चोर ने पूरे कर समाज की नाक कटवा दिया, देखें वीडियो।' इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, दुकान में एक महिला खड़ी है जो कुछ काम कर रही है। इसी दौरान पीछे खड़े एक शख्स की नजर दुकान में रखे किसी सामान पर होती है और मौका देखकर वो उस सामान पर झपट्टा मारने की कोशिश भी करता है, लेकिन तभी उसका दांव उल्टा पड़ जाता है। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि महिला उसे देख लेती है और दौड़कर उसे पकड़ लेती है। इसके बाद वो उस शख्स को पहले तो जमीन पर गिरा देती है और फिर पैरों से जकड़ देती है ताकि वो भाग न पाए। इस दौरान आवाजे सुनकर एक अन्य शख्स बाहर आता है और चोर को पकड़ जाता है मगर तब तक वो महिला उस चोर पर थप्पड़ की बौछार करती करती रहती है।
यूजर्स ने किया रिएक्ट
इस वीडियो को एक्स पर 21 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि, 'हो सकता है लड़ी पुलिस वाले की गर्लफ्रेंड हो , चोरो के राज जानती हो।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'इसे ही कहते है कि अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे।' तीसरे यूजर ने लिखा है कि, 'जिम करने वाली स्त्री होगी शायद चोर क्या जाने भला।' चौथे यूजर ने इस पर लिखा कि, 'क्या ताकत दिखाई है उस महिला ने चोर को ऐसे सबक सिखाना चाहिए।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'कहना क्या चाहती हो कि मर्द होकर महिला से मार खा ली।'
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
iPhone 17 पर बने ये 10 Viral Memes देख पेट पकड़कर हंसेंगे आप, सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर ले रहे मजे