iPhone 17 Memes: iPhone 17 दुनिया भर में लॉन्च हो चुका है और अब ये जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। अकेले भारत की बात करें तो यहां पर iPhone यूजर्स अच्छी और बड़ी मात्रा में हैं। iPhone 17 को पांच कलर ऑप्शन- लैवेंडर, सेज, मिस्ट, ब्लू और ब्लैक में पेश किया गया है। iPhone 17 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी लगभग 70,000 रुपये है। एप्पल ने इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 256GB और 512GB में लॉन्च किया है। भारत में 12 सितंबर सुबह 5:30 बजे से इसे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। बता दें कि, भारत में इसकी शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है। ये तो हो गई iPhone 17 की बेसिक जानकारी मगर इस पर यूजर्स ने जो Memes बनाए हैं वो काफी मजेदार हैं।
वजन कम करने के बाद
@alifarhat79 नामक एक्स यूजर ने लिखा है कि, 'नए फोन से 1 मिलीग्राम वजन कम करने के बाद Apple ने इसे iPhone 17 नाम दिया।'
यूट्यूबर्स का एकसूत्रीय कार्यक्रम
@sarcastic_us नामक एक्स यूजर ने बताया है कि, iPhone 17 आने के बाद YouTubers क्या करेंगे ?
iPhone 12 की कीमत
@sagarcasm नामक एक्स यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा है कि, 'ये iPhone 17 लॉन्च के बाद iPhone 12 कितने के होंगे जी?'
फिर भी देखेंगे हम
@weskambale नामक एक्स यूजर ने लिखा है कि, 'मैं iPhone 17 की लॉन्चिंग देख रहा हूं, यह जानते हुए कि मैं इसे 2032 में ही खरीद पाऊंगा।'
चूहे की आंख जैसा कैमरा
@twaniimals नामक एक्स यूजर ने iPhone 17 के कैमरे पर मजे लेते हुए चूहे से उसकी तुलना कर दी।'
लालच भी बड़ी चीज है
@Spidey2Tom नामक एक्स यूजर ने लिखा कि, 'अभी तक iPhone 1 नहीं खरीदा और iPhone 17 खरीदने के सपने देख रहा हूंं।'
iPhone 7 के यूजर्स
@dme_363 नामक एक्स यूजर ने लिखा कि, 'iPhone 17 की घोषणा हो चुकी है और आप अभी भी iPhone 7 इस्तेमाल कर रहे हैं।'
बदलाव देखें
@Vintage4real_ नामक एक्स यूजर ने दिखया है कि, 'iPhone 15 उपयोगकर्ता 17 में बदलने के लिए तैयार हो रहे हैं।'
किडनी पर सेल
@rgrahul06 नामक एक्स यूजर ने मजे लेते हुए दिखाया है कि, कैसे हर साल सितंबर में किडनी की सेल लगाई जाती है।
हर साल iPhone
@AnshulGarg1986 नामक एक्स यूजर ने एक मीम के माध्यम से दिखाया है कि, कैसे iPhone हर साल डिवाइस में बदलाव करता है।
इन मीम्स को देखने के बाद अन्य यूजर्स ने भी इन मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
नोरा फतेही देख ली अब 'छोरा फतेही' देखें, फ्रेशर पार्टी में लड़के का डांस VIDEO देख बोले यूजर्स