Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. KBC 17: कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को सिखाए ओडिसी डांस के पोज, साढ़े 12 लाख रुपयों पर ही थम गई जर्नी

KBC 17: कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को सिखाए ओडिसी डांस के पोज, साढ़े 12 लाख रुपयों पर ही थम गई जर्नी

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट से उड़िया डांस मूव्स सीखे। साथ ही ये कंटेस्टेंट 12.5 लाख रुपये जीतने में सफल रही।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 11, 2025 08:12 am IST, Updated : Dec 11, 2025 08:12 am IST
Amitabh Bachchan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@SONYTVOFFICIAL अमिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति 17 के हालिया एपिसोड की शुरुआत ओडिशा के कटक की रहने वाली शीतल स्निग्धा मोहाराना के रोलओवर से होती है। वह वर्तमान में पढ़ाई कर रही हैं। मेजबान अमिताभ बच्चन उनका स्वागत करते हुए कहते हैं कि उन्होंने 'पादप रोग विज्ञान' शब्द पहली बार सुना है और यह भी कहते हैं कि 'रोग विज्ञान' शब्द सुनकर उन्हें आमतौर पर सिर्फ रक्त परीक्षण याद आते हैं। वह शीतल के फ्रिंज वाले हेयरस्टाइल की तारीफ करते हैं और उन्हें प्यारी कहते हैं। फिर वह मजाकिया अंदाज में शीतल से उनके प्रेम जीवन के बारे में पूछते हैं और मजाक में कहते हैं कि अगर कोई उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेजे, तो क्या वह बता पाएंगी कि फूल ताजे हैं या पुराने?

अमिताभ बच्चन ने सीखे डांस मूव्स

बिग बी 3,00,000 रुपये का प्रश्न पढ़ते हैं। पुराने और नए फूल किस भौगोलिक विशेषता के प्रकार हैं? शीतल विकल्प 'ए' चुनती हैं: पर्वत। बाद में एपिसोड में अमिताभ बच्चन शीतल को फूलों का गुलदस्ता देकर आश्चर्यचकित कर देते हैं, जिससे वह शरमा जाती हैं। फिर वह शीतल से फूलों का वर्णन करने और उनमें कोई खामी पहचानने के लिए कहते हैं। शीतल बिग बी और गुलदस्ते दोनों की समान रूप से प्रशंसा करती हैं। वह कहती हैं, 'सर आपने स्टैंडर्ड बहुत हाई सेट कर दिया है, अभी सबको आपके कारण से दिक्कत होगी। मेरी पहली गुलदस्ता आपसे मिली है, तो स्टैंडर्ड इतना हाई सेट हो गया है। उनको पार करना मुश्किल है।' शीतल सुपर सैंडूक खेलती है और वह 8 प्रश्नों का सही उत्तर देने में सफल रहती है। वह 80,000 रुपये जीतती है और अपनी 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन को फिर से सक्रिय करती है। एपिसोड में आगे, अमिताभ बच्चन दर्शकों को बताते हैं कि शीतल ओडिसी नृत्य में प्रशिक्षित हैं और उन्होंने उनसे कुछ मुद्राओं का प्रदर्शन करने को कहा। शीतल ने बिग बी को कुछ हस्त मुद्राओं का प्रदर्शन करके दिखाया, जिन्हें उन्होंने उत्साहपूर्वक सीखने का प्रयास किया। एक मुद्रा का अभ्यास करते समय, मेगास्टार को अपने प्रतिष्ठित गीत 'कजरा रे' के एक स्टेप की याद आ गई।

शीतल ने जीते 12.5 लाख रुपये

होस्ट 7,50,000 रुपये का प्रश्न प्रस्तुत करते हैं। किस शासक का नाम एक संत के नाम पर रखा गया था, जिनकी समाधि पर अरकोट में शासक की माता, फातिमा फखर-उन-निसा, पुत्र प्राप्ति के लिए प्रार्थना करने गई थीं? वह 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन की सहायता लेने का निर्णय लेती है। वह सबसे अधिक वोट प्राप्त विकल्प (डी) टीपू सुल्तान को चुनती है। यह सही उत्तर साबित होता है। शीतल 12,50,000 रुपये के प्रश्न पर अटक जाती है। वह अपने दो लाइफलाइन, 50-50 और संकेत सुचक की मदद लेती है। प्रश्न यह है कि कौन सी क्रिकेटर टेस्ट शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला थीं, साथ ही टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाली पहली महिला भी? वह विकल्प C) शांता रंगस्वामी चुनती है। वह राशि जीत जाती है। शीतल को 25,00,000 रुपये के अगले प्रश्न का सामना करना पड़ता है। आइजैक न्यूटन ने 1687 में अपनी ऐतिहासिक कृति 'मैथमेटिकल प्रिंसिपल्स ऑफ नेचुरल फिलॉसफी' किस भाषा में प्रकाशित की थी? हालांकि, अपने उत्तर के प्रति आश्वस्त न होने के कारण, वह शो छोड़ने का फैसला करती है। वह अनुमान लगाती है और विकल्प B) फ्रेंच चुनती है, लेकिन यह गलत उत्तर है। सही उत्तर विकल्प C) लैटिन है। शीतल 12,50,000 रुपये घर ले जाती है।

ये भी पढ़ें- 'डकैत गोरी मैम को लेकर उड़ गओ', धुरंधर में भाभीजी को देख फूटा हप्पू सिंह का दर्द, शेयर किया मजेदार रिएक्शन

2025 में इस एक्टर के कमबैक ने हिलाया बॉक्स ऑफिस, विलेन बनकर भी बन गया एक्टिंग का हीरो, 2 फिल्मों में दिखाया दम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement