
सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल होने की होड़ ने अब एक नया रंग दिखाया है। ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में एक युवक पुलिस की बैरिकेडिंग को अपनी कार से बाँधकर सड़क पर घसीटता नजर आ रहा है। और तो और, कार में हथियार भी रखा हुआ है, और ये सारा "शो" सोशल मीडिया के लिए रिकॉर्ड किया गया है। जो अब जमकर वायरल हो रहा है।
गाड़ी के पीछे पुलिस की बैरिकेडिंग बांध दौड़ाई कार
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार सड़क पर दौड़ रही है, और इसके पीछे पुलिस की बैरिकेडिंग बंधी हुई है। जो सड़क पर घिसट रही है। घिसटती हुई बैरिकेडिंग से चिंगारी भी निकल रही है। कार चला रहा युवक और पीछे बैठा उसका साथी, दोनों बड़े मजे में इस "खतरनाक रील" को शूट कर रहे हैं। कार की सीट पर हथियार भी रखा हुआ है। उन्होंने इस रील को ऐसे फिल्माया है जैसे ये कोई एक्शन मूवी का सीन हो।
वायरल होने की चाह में सही-गलत भूल बैठे लोग
ये वीडियो इस बात का जीता-जागता सबूत है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज की लालच में लोग कितना नीचे गिर सकते हैं। पुलिस की बैरिकेडिंग, जो सड़क पर सुरक्षा के लिए लगाई जाती है, उसे घसीटना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल सकता है। और ऊपर से हथियार? ये तो ऐसा है जैसे कोई कहे, "चलो, आज थोड़ा क्राइम और थोड़ा ड्रामा कर लेते हैं।
लोगों ने पुलिस को टैग कर की कार्रवाई की मांग
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस हरकत को देख तरह-तरह के रिएक्शन दिए। कोई बोला, "ये तो अब सीधे जेल की रील बनाएगा।" तो किसी ने कहा, "लगता है भाई को पुलिस की गाड़ी में फ्री राइड चाहिए।" वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने @noidapolice को टैग भी किया है और कार्रवाई की मांग की है। उम्मीद है कि पुलिस इस "वायरल स्टंटबाज़" को जल्दी ही पकड़ लेगी। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक नामी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बनाया है। नोएडा पुलिस का कहना है कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अभी तक कोई FIR नहीं हुई है। वीडियो के आधार पर गाड़ी की पहचान करके 151 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: