Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. पुलिस बैरिकेडिंग को गाड़ी से बांधकर घसीटा, हथियार भी दिखाया, प्रशासन को खुलेआम चुनौती देते हुए युवकों ने बनाई रील

पुलिस बैरिकेडिंग को गाड़ी से बांधकर घसीटा, हथियार भी दिखाया, प्रशासन को खुलेआम चुनौती देते हुए युवकों ने बनाई रील

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में कार में बैठे युवक ने पुलिस की बैरीकेडिंग को अपनी गाड़ी से बांधकर कई किलोमीटर तक खींचा और गाड़ी के सीट पर हथियार रखकर वीडियो बनाया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इन युवकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Reported By : Abhay Parashar Written By : Pankaj Yadav Published : Jun 02, 2025 9:45 IST, Updated : Jun 02, 2025 11:50 IST
पुलिस बैरिकेडिंग को घसीटते हुए और गाड़ी में रखा पिस्टल
Image Source : SOCIAL MEDIA पुलिस बैरिकेडिंग को घसीटते हुए और गाड़ी में रखा पिस्टल

सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल होने की होड़ ने अब एक नया रंग दिखाया है। ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में एक युवक पुलिस की बैरिकेडिंग को अपनी कार से बाँधकर सड़क पर घसीटता नजर आ रहा है। और तो और, कार में हथियार भी रखा हुआ है, और ये सारा "शो" सोशल मीडिया के लिए रिकॉर्ड किया गया है। जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

गाड़ी के पीछे पुलिस की बैरिकेडिंग बांध दौड़ाई कार

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार सड़क पर दौड़ रही है, और इसके पीछे पुलिस की बैरिकेडिंग बंधी हुई है। जो सड़क पर घिसट रही है। घिसटती हुई बैरिकेडिंग से चिंगारी भी निकल रही है। कार चला रहा युवक और पीछे बैठा उसका साथी, दोनों बड़े मजे में इस "खतरनाक रील" को शूट कर रहे हैं। कार की सीट पर हथियार भी रखा हुआ है। उन्होंने इस रील को ऐसे फिल्माया है जैसे ये कोई एक्शन मूवी का सीन हो। 

वायरल होने की चाह में सही-गलत भूल बैठे लोग

ये वीडियो इस बात का जीता-जागता सबूत है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज की लालच में लोग कितना नीचे गिर सकते हैं। पुलिस की बैरिकेडिंग, जो सड़क पर सुरक्षा के लिए लगाई जाती है, उसे घसीटना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल सकता है। और ऊपर से हथियार? ये तो ऐसा है जैसे कोई कहे, "चलो, आज थोड़ा क्राइम और थोड़ा ड्रामा कर लेते हैं। 

लोगों ने पुलिस को टैग कर की कार्रवाई की मांग

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस हरकत को देख तरह-तरह के रिएक्शन दिए। कोई बोला, "ये तो अब सीधे जेल की रील बनाएगा।" तो किसी ने कहा, "लगता है भाई को पुलिस की गाड़ी में फ्री राइड चाहिए।" वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने @noidapolice को टैग भी किया है और कार्रवाई की मांग की है। उम्मीद है कि पुलिस इस "वायरल स्टंटबाज़" को जल्दी ही पकड़ लेगी। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक नामी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बनाया है। नोएडा पुलिस का कहना है कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अभी तक कोई FIR नहीं हुई है। वीडियो के आधार पर गाड़ी की पहचान करके 151 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

ऐसी पड़ोसन हो तो फिर पड़ोसियों की मौज ही मौज है! छत पर लटके-झटके दिखाते हुए रील बना रही लड़की का Video हुआ वायरल

Motorcycle बनाने वाली कंपनियों में छाया डर का माहौल, बंदे ने साइकिल में मोटर फिट कर बना दी बाइक, Video हुआ वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement