सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपनी साइकिल में मोटर फिट करके उसे मोटरसाइकिल में बदल दिया है। इस अनोखे जुगाड़ को देख लोगों का दिमाग ही हिल गया। लोग वीडियो पर कमेंट कर कहने लगे कि भाई के जुगाड़ को देख मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनियों में डर का माहौल छा गया है।
शख्स ने जुगाड़ से साइकिल को बना दी मोटरसाइकिल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी साइकिल में हैंडल के पास पानी खिंचने वाली एक छोटी सी मोटर फिट कर रखी है। जिससे साइकिल का अगला पहिया कनेक्टेड है और साइकिल में लगे एक्सलेरेटर को भी मोटर के साथ जोड़ा गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स जैसे ही साइकिल के हैंडल को ऐंठता है वैसे ही साइकिल पूरी रफ्तार से दौड़ने लगती है। शख्स बिना पैडल मारे मोटरसाइकिल का भरपूर आनंद ले रहा है। वीडियो में शख्स उस साइकिल को एक मोटरसाइकिल की तरह सड़क पर दौड़ाता नजर आ रहा है।
वीडियो में शख्स का जुगाड़ देख हैरान हुए लोग
वीडियो में इस साइकिल को देख लोग हैरान हैं और लोग इसे "जुगाड़ का कमाल" बता रहे हैं। वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @RealTofanOjha नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा है। लोग वीडियो पर तमाम कमेंट करते भी नजर आए। जहां कुछ लोगों ने इस शख्स के जुगाड़ की तारीफ की तो वहीं कुछ अन्य लोग इसे "भारतीय जुगाड़" की मिसाल बता रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "यह तो कमाल है! इतने कम खर्च में बाइक बना ली।" "जुगाड़" भारत की पहचान रहा है, और यह वीडियो उसकी एक और मिसाल है। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि सड़क पर सुरक्षा सबसे अहम है। इस तरह के प्रयोग घर पर मजे के लिए किए जा सकते हैं लेकिन इन्हें सड़क पर लाना न केवल खुद के लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरनाक हो सकता है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
चैन की नींद सो रहा था शख्स, आंख खुलते ही घर के बाहर टहलते नजर आए शेर