Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. मुर्शिदाबाद के रेंजी नगर में नई बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे हुमायूं कबीर, हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इंकार किया

मुर्शिदाबाद के रेंजी नगर में नई बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे हुमायूं कबीर, हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इंकार किया

हुमायूं कबीर मुर्शिदाबाद के रेंजी नगर में नई बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले हैं। इसके लिए उत्तर बारासात के रहने वाले मोहम्मद सफीकुल इस्लाम सिर पर ईंटें लेकर जा रहे हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 06, 2025 08:51 am IST, Updated : Dec 06, 2025 09:29 am IST
humayun kabir- India TV Hindi
Image Source : X/ANI ईंट लेकर जा रहे सफीकुल (बाएं), हुमायूं कबीर (दाएं)

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले हैं। विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि मुर्शिदाबाद के रेंजी नगर में नई बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे। विधायक हुमायूं कबीर के प्रोग्राम पर रोक लगाने से कलकत्ता हाईकोर्ट ने इंकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि लॉ एंड ऑर्डर संभालना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

बाबरी मस्जिद की नींव वाली जगह से 500 मीटर दूर गांव में प्रोग्राम होगा, जिसके बाद मस्जिद का शिलान्यास होगा। इस गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल बेलडांगा पुलिस स्टेशन पर इकट्ठा होने लगे हैं।

सिर पर ईंट लेकर आ रहे सफीकुल

उत्तर बारासात के रहने वाले मोहम्मद सफीकुल इस्लाम सिर पर ईंटें ढोते हुए चल रहे हैं। उनका कहना है कि उनका योगदान बाबरी मस्जिद के निर्माण में जाएगा। उन्होंने कहा, "मैं वहां जाऊंगा जहां हुमायूं कबीर बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे। मैं बाबरी मस्जिद के लिए ईंटें ले जा रहा हूं।"

राज्यपाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने लोगों से शांति बनाए रखने और भड़काऊ बयानों व अफवाहों से प्रभावित न होने का आग्रह किया। लोक भवन द्वारा सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर किए गए एक पोस्ट के अनुसार, बोस ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करे कि कहीं भी कोई अशांति न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने लोकभवन में तत्काल प्रभाव से 24x7 कार्यरत रहने वाला एक 'एक्सेस प्वाइंट सेल' बनाने का भी निर्देश दिया है। इसके अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एस के पटनायक होंगे। पोस्ट में कहा गया है, "लोग फोन या ईमेल के माध्यम से लोक भवन 'एक्सेस प्वाइंट सेल' से संपर्क करने और किसी भी अप्रिय घटना, धमकी या किसी के द्वारा दिए जा रहे भड़काऊ बयान की सूचना देने के लिए स्वतंत्र हैं।" पोस्ट में कहा गया है कि राज्यपाल समूची स्थिति पर निगरानी रखेंगे। राज्यपाल को विश्वास है कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी कि कानून और व्यवस्था को कोई खतरा न हो।

यह भी पढ़ें-

बंगाल में बाबरी मस्जिद पर बवाल, HC का दखल से इनकार, BJP नेता ने हुमायूं कबीर को दी चेतावनी

आखिरकार 5 महीने बाद वतन लौटीं पश्चिम बंगाल की सुनाली, घुसपैठिया समझ भेज दिया गया था बांग्लादेश

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement