Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बंगाल में बाबरी मस्जिद पर बवाल, HC का दखल से इनकार, BJP नेता ने हुमायूं कबीर को दी चेतावनी

बंगाल में बाबरी मस्जिद पर बवाल, HC का दखल से इनकार, BJP नेता ने हुमायूं कबीर को दी चेतावनी

तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में 6 नवंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखने का ऐलान किया है। उनके इस मुद्दे पर भारी बवाल मचा हुआ है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Dec 05, 2025 11:24 pm IST, Updated : Dec 05, 2025 11:27 pm IST
West bengal Murshidabad Babri Masjid - India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK (HUMAYUN KABIR)/PTI मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद पर बवाल।

बंगाल में बाबरी मस्जिद को लेकर विवाद लगातार जारी है। तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार 6 दिसंबर को बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद की नींव रखने का एलान किया है। वह जिले के बेलडांगा में नई बाबरी मस्जिद बनाने की तैयारी कर रहे हैं। ये जगह मुर्शिदाबाद में नेशनल हाइवे नंबर 12 के बिल्कुल बगल में प्राइम लोकेशन पर है। इस कार्यक्रम की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। तनाव की आशंका को देखते हुए इलाके में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेस को भी तैनात किया गया है।

हाई कोर्ट ने दखल देने से इनकार किया

तृणमूल कांग्रेस से सस्पेंड हुए विधायक हुमायूं कबीर को आज कलकत्ता हाई कोर्ट से ग्रीन सिग्नल मिल गया है। हाई कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया है। बाबरी मस्जिद के निर्माण के खिलाफ एक पेटिशन हाई कोर्ट में दाखिल की गई थी और इस पर रोक लगाने की मांग की गई थी। पेटिशन में दलील दी गई थी कि अगर मस्जिद की नींव रखी गई तो राज्य में कम्यूनल टेंशन हो सकता है। आज इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि कानून-व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। चूंकि मामला मजहब से जुड़ा है इसलिए कोर्ट इस पर रोक नहीं लगाएगा। कोर्ट के फैसले पर हुमायूं कबीर ने कहा है कि वो कोई भी असंवैधानिक काम नहीं कर रहे, इसलिए कोर्ट ने फैसला उनके पक्ष में दिया है। उन्होंने कहा कि अब तय कार्यक्रम के हिसाब से मस्जिद की नींव रखी जाएगी।

भाजपा नेता ने दी चेतावनी

बंगाल में भाजपा के नेता अर्जुन सिंह ने विधायक हुमायूं कबीर को बड़ी चेतावनी दी है। PTI के मुताबिक, अर्जुन सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि अगर हुमायूं कबीर मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर प्रस्तावित मस्जिद की नींव डालने की योजना पर आगे बढ़े, तो वह उन्हें बाबर के पास भेज देंगे। अर्जुन सिंह ने कहा- "अगर कबीर यहां बाबरी मस्जिद बनाने की कोशिश करेंगे, तो मैं उन्हें बाबर के पास भेज दूंगा। कोई आधारशिला समारोह नहीं होगा, यह सब नाटक है। भारत हिंदू बहुल राष्ट्र है। कोई मस्जिद बना सकता है लेकिन बाबरी का नाम लेना संविधान का अपमान है।"

संत समाज ने किया विरोध

मुर्शिदाबाद में बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने का विरोध संत समाज भी कर रहा है। ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि ये सब राजनीति की वजह से हो रहा है, इसका इस्लाम या धर्म से लेना देना नहीं है। साध्वी ऋतंभरा ने कहा है कि जो लोग वोट के लिए बाबरी मस्जिद बनवा रहे हैं, उन्हें लोगों की भावना का ख्याल नहीं है। ऐसे लोगों को इस देश में रहने का कोई हक नहीं है जो बाबर का नाम लेते हैं और बाबरी मस्जिद बनवाने की बात कहते हैं।

ये भी पढ़ें- बंगाल में नई बाबरी मस्जिद पर मचा घमासान, TMC विधायक ने 6 दिसंबर को किया है नींव डालने का ऐलान

''RSS का काम कर रही हैं ममता बनर्जी'', निलंबन के बाद ऐसा क्यों बोले विधायक हुमायूं कबीर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पश्चिम बंगाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement