Australia vs England 2nd Test Live Score: एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 334 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 511 रन बनाकर 177 रन की बढ़त हासिल की। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 43 रन पीछे है। ऐसे में अब चौथे दिन का खेल दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है।