Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Babri Masjid Event Updates: ''मस्जिद कोई भी बना सकता है लेकिन...'' बोलीं TMC सांसद सायोनी घोष

Babri Masjid Event Updates: ''मस्जिद कोई भी बना सकता है लेकिन...'' बोलीं TMC सांसद सायोनी घोष

Babri Masjid Event LIVE Updates: पश्चिम बंगाल के बेलदांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रख दी गई है। जहां बीजेपी इसके लिए टीएमसी को घेर रही है तो कांग्रेस, बीजेपी और टीएमसी दोनों पर निशाना साध रही है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 06, 2025 11:03 am IST, Updated : Dec 06, 2025 05:48 pm IST
humayun kabir- India TV Hindi
Image Source : X/ANI समर्थकों के साथ हुमायूं कबीर

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में विधायक हुमायूं कबीर ने नई बाबरी मस्जिद की नींव रख दी है। बेलदांगा में नई मस्जिद के लिए जमीन पहले ही तय की जा चुकी थी। इस कार्यक्रम में सऊदी के मौलाना भी शामिल हुए। यहां लगभग 60 हजार लोगों के लिए बिरयानी भी बनाई गई थी। अलग-अलग जगहों से लोग ईंट लेकर बेलदांगा पहुंचे। वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर कई नेताओं ने विरोध भी किया। टीएमसी ने पहले ही इस पर आपत्ति जताई थी और हुमायूं कबीर को सस्पेंड कर चुकी है। अन्य राजनीतिक दल भी इसका विरोध कर रहे हैं।

Latest India News

Babri Masjid Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 5:13 PM (IST) Posted by Vinay Trivedi

    TMC सांसद सायोनी घोष का बड़ा बयान

    TMC सांसद सायोनी घोष ने कहा, ''मंदिर और मस्जिद कोई भी बना सकता है, लेकिन अगर इसके पीछे किसी की मंशा धार्मिक अशांति फैलाने की है, तो सबको मालूम है कि उन्हें बीजेपी से फंडिंग मिल रही है और बीजेपी उन्हें पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के लिए उकसा रही है।

  • 3:42 PM (IST) Posted by Vinay Trivedi

    पश्चिम बंगाल कांग्रेस का बड़ा बयान

    पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष सुवंकर सरकार ने कहा कि 1992 में बीजेपी ने देश में डर और आतंक का ऐसा माहौल बनाया कि इतिहास पर एक कलंक लग गया। हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को तोड़ने के प्रयास आज भी जारी हैं। कोई कह रहा है कि बाबरी मस्जिद बनाएंगे, कोई कह रहा है राम मंदिर बनाएंगे। पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले, ममता सरकार और केंद्र सरकार की राजनीति के खिलाफ भाईचारे और सद्भाव के लिए हमारी यह रैली है। हम बस इतना कहते हैं कि बंगाल के बेरोजगार भाई-बहनों के लिए स्कूल, अस्पताल, कारखाने बनाने के लिए कोई नहीं सोच रहा है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए, वे केवल बाबरी मस्जिद और राम मंदिर की बात कर रहे हैं।

  • 3:07 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    बाबर के नाम पर कुछ स्वीकार नहीं- तरुण चुग

    बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि बाबर, जो देश की संस्कृति को मिटाने के मकसद से भारत आया था। गुरु नानक देव ने भी उसे अत्याचारी करार दिया था। बाबर ने गंगा, यमुना और सरयू नदियों को हिंदुओं के खून से लाल कर दिया था। उसने अत्याचार किए थे और मंदिरों को तोड़ा था। भारत उसके नाम पर किसी भी स्मारक या किसी अन्य चीज को कभी स्वीकार नहीं करेगा।

  • 2:05 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    हुमायूं कबीर ने रखी नींव

    हुमायूं कबीर ने रेजिनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिद का शिलान्यास किया। कबीर ने मंच पर आए मौलवियों के साथ एक रस्मी रिबन काटा, और इस दौरान जगह पर “नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर” के नारे लग रहे थे, जहां सुबह से हजारों लोग जमा थे। शिलान्यास समारोह कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ, जिसमें कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेजिनगर और आस-पास के बेलडांगा इलाके में पुलिस, RAF और सेंट्रल फ़ोर्स की बड़ी टुकड़ियां तैनात की गईं। शिलान्यास समारोह के लिए, कबीर ने 6 दिसंबर को चुना, जो अयोध्या की बाबरी मस्जिद गिराए जाने की बरसी है।

  • 1:27 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    तिरंगा लेकर पहुंचे लोग

     नींव रखी जानी है, वहां कुछ लोग तिरंगा लेकर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, "हम भारत के नागरिक हैं एक साथ रहना चाहते हैं। हम लोग हुमायूं कबीर के साथ हैं। ममता के साथ नहीं हैं। ममता ने तो हुमायूं को निकाल दिया, जब मंदिर बना रहे हैं तो कोई दिक्कत नहीं तो मस्जिद बनाने जा रहे हैं तो दिक्कत आ रही है।

     

  • 1:26 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    मुर्शिदाबाद में हजारों लोगों की भीड़ जुटी

    मुर्शिदाबाद में हजारों की भीड़ जुट चुकी है। बंगाल के मुर्शिदाबाद के अलावा, मालदा, नदिया, हुगली, साउथ 24 परगना जिलों से भी लोग आए हैं और आते जा रहे हैं। स्थानीय लोग दूर से आए लोगों को चाय-पानी-बिस्किट दे रहे हैं। लोगों को कहना है कि ममता के साथ नहीं हैं, हुमायूं कबीर के साथ हैं। रास्ते पर हजारों लोगों की भीड़, जमावड़ा है। एनएच 12 पर पैदल ही लोग चले आ रहे हैं। जहां नींव रखी जानी हैं, जहां कार्यक्रम हो रहा है, वहां खासी भीड़ है।

     

  • 1:04 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    स्टेज पर पहुंचे हुमायूं कबीर

    मुर्शिदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में विधायक हुमायूं कबीर स्टेज पर पहुंच चुके हैं। वह बाबरी मस्जिद का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 

  • 12:38 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी- ममता

    ममता बनर्जी ने एक्स पोस्ट कर सांप्रदायिक ताकतों पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, "शुरुआत में, मैं ‘संहति दिवस’/ ‘संप्रति दिवस’ के मौके पर सभी को दिल से बधाई देती हूं। बंगाल की मिट्टी एकता की मिट्टी है। यह मिट्टी रवींद्रनाथ, नजरुल, रामकृष्ण-विवेकानंद की मिट्टी है। इस मिट्टी ने कभी बंटवारे के आगे सिर नहीं झुकाया, और आगे भी कभी नहीं झुकाएगी। बंगाल में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध। हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर चलना जानते हैं। हम खुशियां बांटते हैं। क्योंकि हम मानते हैं कि धर्म सबके लिए है, लेकिन त्योहार सबके लिए हैं। जो लोग सांप्रदायिकता की आग लगाकर देश को बर्बाद करने का खेल खेल रहे हैं, उनके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। सभी लोग शांति और भाईचारा बनाए रखें।"

  • 12:29 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    बाबरी मस्जिद को लेकर बोले ओवैसी

    असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "आज 6 दिसंबर है आप और हम जानते हैं कि 6 दिसंबर 1992 को क्या हुआ था। सुप्रीम कोर्ट को वादा करके क़ि बाबरी मस्जिद को हाथ नहीं लगाया जाएगा।  तमाम संघ परिवार के लोग जमा हुए लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती। इन सब ने वादा किया था कि मस्जिद को हाथ नहीं लगाया जाएगा, लेकिन उसके बाद बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट में लिखकर देने के बावजूद दुनिया की आंखों के सामने पुलिस की मौजूदगी में मस्जिद को शहीद कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में इस बात को कहा क़ि 1949 में मस्जिद में घुसकर मूर्तियां रखी गई मस्जिद की बेहुरमति की गई। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि यह वायलेशन रूल ऑफ लॉ था। लेकिन हम देखते हैं कि फिर कोर्ट ने उन तमाम लोगों को बरी कर दिया जो बाबरी मस्जिद को शहीद करने में शामिल थे।"

  • 11:16 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    इमरान मसूद ने हुमायूं कबीर को जाहिल कहा

    मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की बुनियाद रखने को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि हुमायूं कबीर जाहिल औ वाहियात आदमी हैं। आप मस्जिद बनाईए, लेकिन मस्जिद के नाम पर तमाशा और सियासत मत कीजिए। ममता बनर्जी से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि वो इसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहीं?? उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में मुसलमान बहुसंख्यक हैं, लेकिन देश में अल्पसंख्यक हैं।

  • 11:09 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    पुलिस ने बेलडांगा में सिक्योरिटी बढ़ाई

    हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद रेप्लिका का शिलान्यास करने के प्लान से पहले मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। पुलिस नेशनल हाईवे 12 पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयास कर रही है। यहां बड़े पैमाने पर लोग ईंट लेकर पहुंच रहे हैं।

  • 11:06 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    सात केटरिंग एजेंसियों को कॉन्ट्रैक्ट

    भीड़ के लिए शाही बिरयानी बनाने के लिए मुर्शिदाबाद की सात केटरिंग एजेंसियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। विधायक के एक करीबी ने कहा कि मेहमानों के लिए लगभग 40,000 पैकेट और लोकल लोगों के लिए 20,000 पैकेट बनाए जा रहे हैं, जिससे अकेले खाने का खर्च 30 लाख रुपये से ज्यादा हो जाएगा। उन्होंने कहा, "वेन्यू का बजट लगभग 60-70 लाख रुपये तक पहुंच जाएगा।"

  • 11:05 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    कार्यक्रम का शेड्यूल

    ऑर्गनाइजर ने दिन का शेड्यूल जारी किया है। सुबह 8 बजे सऊदी मौलवियों सहित खास मेहमानों आएंगे। सुबह 10 बजे कुरान की तिलावत होगी। दोपहर 12 बजे मुख्य सेरेमनी शुरू होगी। दोपहर 2 बजे कम्युनिटी मील और शाम 4 बजे तक सब कुछ खत्म हो जाएगा। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement