कर्नाटक के धारवाड़ जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जिले के अन्निगेरी कस्बे के बाहरी इलाके में शुक्रवार देर रात एक लोकायुक्त इंस्पेक्टर की जिंदा जलकर मौत हो गई। ये दर्दनाक घटना सड़क हादसे को लेकर हुई है। लोकायुक्त इंस्पेक्टर की कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई, जिससे वह कार के अंदर बैठे-बैठे जिंदा जल गए।
अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार
मृतक की पहचान हावेरी लोकायुक्त कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर सलीमथ के रूप में हुई। शुरुआती पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, अधिकारी गडग से हुबली की ओर जा रहे थे, तभी उनकी हुंडई i20 कार अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई और वह अंदर ही फंस गए। कार से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वाहन जलने लगा। कुछ ही देर में आग पूरी कार में फैल गई और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई।
जलकर राख हुई कार
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। बाहर से लोग कार को जलते हुए देख रहे थे। आग को बुझाने की भी कोशिश की। इसके बाद स्थानीय अधिकारियों को सूचना दी गई। जब तक दमकल और बचावकर्मी की टीम मौके पहुंचे, गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। घटनास्थल के दृश्यों में कार जलकर राख हो गई है। इंस्पेक्टर का शव गाड़ी के अंदर जला हुआ मिला है।
परिवार से मिलने जा रहे थे लोकायुक्त इंस्पेक्टर
अन्निगेरी थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि इंस्पेक्टर गडग में अपने परिवार से मिलने जा रहे थे। तभी ये हादसा हुआ और उनकी जिंदा जल कर मौत हो गई।