Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. धोती पहनकर आए किसान को मॉल में अंदर जाने से गार्ड ने रोका, Video हुआ वायरल तो मच गया बवाल

धोती पहनकर आए किसान को मॉल में अंदर जाने से गार्ड ने रोका, Video हुआ वायरल तो मच गया बवाल

बंगलुरु के एक मॉल में धोती पहनकर आए बुजुर्ग को अंदर जाने पर सिक्योरिटी गार्ड ने रोक दिया। इस मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बवाल मच गया और मामले को लेकर कन्नड़ संगठनों ने मॉल के बाहर प्रदर्शन किया।

Reported By : T Raghavan Edited By : Pankaj Yadav Published : Jul 17, 2024 14:48 IST, Updated : Jul 17, 2024 14:49 IST
बुजुर्ग को मॉल में जाने से गार्ड ने रोका था- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बुजुर्ग को मॉल में जाने से गार्ड ने रोका था

बेंगलुरू के एक मॉल में धोती पहनकर आए बुजुर्ग को गेट पर ही रोक देने से मामले के लेकर बवाल कट गया। हालांकि मॉल प्रबंधन ने कहा कि उन्होंने बुजुर्ग को उनके पहनावे या फिर उनके स्टेस्ट की वजह से नहीं रोका था। बुजुर्ग को मॉल में धोती-कुर्ता पहनकर जाने पर एन्ट्री न मिलने के कारण कन्नड़ संगठनों ने मॉल के विरोध में मॉल के सामने बैठकर प्रोटेस्ट किया।

मॉल वालों ने बुजुर्ग को अंदर जाने से रोका

घटना मंगलवार की शाम की है। जब हावेरी से आया एक किसान परिवार मॉल में मूवी देखने आया तो किसान नागराजप्पा को धोती पहने देख उन्हें मॉल में अंदर जाने से रोक दिया गया। इसके बाद उनके बेटे ने इस मामले का एक वीडियो बनाते हुए सिक्योरिटी गार्ड का विरोध किया। वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। जिसके बाद कुछ कन्नड़ संगठन मॉल के विरोध में आए और मॉल के सामने बैठकर प्रोटेस्ट करने लगे। हालांकि मॉल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि हावेरी से आए किसान को कुछ ही देर में अंदर जाने दिया गया था। 

बुजुर्ग को गेट पर क्यों रोका गया

मॉल के सेक्युरिटी गार्ड के मुताबिक, मंगलवार दोपहर में भी एक व्यक्ति लुंगी पहनकर आया था। फर्स्ट फ्लोर पर जाकर इस शख्स ने लूंगी ऊपर कर ली। उस समय मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर एक बर्थडे पार्टी चल रही थी। इसमें शामिल होने आई महिलाओं ने लूंगी पहने शख्स के खिलाफ शिकायत की थी। मॉल मैनेजमेंट ने उस शख्स को समझाकर उसे वहां से दूर भेज दिया। शाम में जब किसान नागराजप्पा धोती पहनकर आए तो दोपहर के मामले को ध्यान में रखते हुए गार्ड ने उन्हें गेट पर रोका और मैनेजमेंट की अनुमति के बाद उन्हें जाने दिया। लेकिन इतनी देर में ही उन्हें रोके जाने को लेकर वहां पर बवाल खड़ा हो गया। 

ये भी पढ़ें:

India आने के बाद बदली इस जापानी लड़की जिंदगी, Video शेयर कर बताया अपना एक्सपीरिंयस

गाय के सामने मोर को नाचता देख लोगों को याद आई कान्हा की नगरी, Video देख बोले- धरती पर उतर आया स्वर्ग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement