Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. गाय के सामने मोर को नाचता देख लोगों को याद आई कान्हा की नगरी, Video देख बोले- धरती पर उतर आया स्वर्ग

गाय के सामने मोर को नाचता देख लोगों को याद आई कान्हा की नगरी, Video देख बोले- धरती पर उतर आया स्वर्ग

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों के दिल को बहुत सुकून मिलता है। हाल में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 17, 2024 10:57 IST, Updated : Jul 17, 2024 11:52 IST
गाय के सामने नाचते हुए मोर- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA गाय के सामने नाचते हुए मोर

कुदरत का खेल हमेशा लोगों को चौंका देती है। कभी-कभी तो ऐसा माहौल बनता है कि उसे देककर लोगों का दिल खुशी से झूम उठता है। इस धरती पर प्रकृति ने हमें सबकुछ दिया है। जंगल, पहाड़, नदी, झरने, गांवों में खेत-खलिहान, नहर-तालाब, पेड़ों पर चहचहाते पक्षी और भी बहुत कुछ जिन्हें देखकर हमें काफी सुकून मिलता है। ऐसा ही एक सुकून भरा दृश्य इंटरनेट पर इन दिनों वायरल हो रहा है। इस शानदार नजारे में गाय और मोर के बीच का बेहद ही खास रिश्ता देखने को मिल रहा है। ऐसा नजारा केवल गावों में ही देखने को मिलता है। वीडियो लोगों को कान्केहा की नगरी की याद दिला रहा है। लोग इसे बैकुंठ का दृश्य भी बता रहे हैं!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खेत के पास दो गाय और एक मोर आपस में खेल रहे हैं। गांव के खेत में मोर अपने पंख फैलाए हुए गाय के सामने नाच रहा है जबकि गाय उसे छेड़ने के लिए उसका पीछा कर रही है। गाय को पीछा करता देख मोर अपने पंखों को समेटकर भागने लगता है। गाय और मोर की यह जुगलबंदी लोगों को खूब भा रही है और लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @cowsblike नाम के यूजर ने शेयर किया है, वीडियो के कैप्शन में लिखा है - नजर ना लगे किसी को।

मन को खुश कर देने वाले इस नजारे को देखकर लोग कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- स्क्रोल करते हुए द्वापर युग में प्रवेश कर गया। दूसरे यूजर ने लिखा कि मोर भी है , गौ माता भी है , कान्हा भी वहीं कहीं खेल रहे होंगे। तीसरे यूजर ने लिखा- आंखें बंद करों और ऐसा महसूस करों कि श्री कृष्ण अपनी बांसुरी बजा रहे है। इस खूबसूरत Reel को अब तक 1 करोड़ 14 लाख व्यूज मिल चुके है। वहीं लगभग 21 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया हैं।

ये भी पढ़ें:

दो पिल्लों की लड़ाई में दर्शक बने मुर्गे-मुर्गियां, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये Cute Video

Video: रील का ऐसा फितूर कि एक्सिडेंट होने के बाद भी नहीं रुके कदम, नाचती रही लड़की

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement