Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. गोलगप्पे का ठेला लेकर गली में कौन एक्टर आ गया? टैलेंट देख लोगों ने जमकर की तारीफ

गोलगप्पे का ठेला लेकर गली में कौन एक्टर आ गया? टैलेंट देख लोगों ने जमकर की तारीफ

इस समय सोशल मीडिया पर एक गोलगप्पे वाले का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद जैसे दूसरे लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं, आप भी उसकी तारीफ करने लगेंगे।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Jun 21, 2024 21:30 IST, Updated : Jun 21, 2024 21:30 IST
Screen Grab- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA सोशल मीडिया पर वायरल हुआ गोलगप्पे वाला

इस दुनिया में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है। हर मोहल्ले और इलाके में ऐसे कुछ लोग मिल ही जाते हैं जिनके अंदर कोई ना कोई टैलेंट तो होता ही है। पहले ऐसे टैलेंटेड लोगों को पहचानना काफी मुश्किल होता था क्योंकि पहले उतने मंच नहीं होते थे। मगर जब से सोशल मीडिया आया है, उसने मंचों की सारी कमी को ही दूर कर दिया है। अब आपको बस अपने टैलेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना है, उसके बाद का सारा काम इंटरनेट यूजर्स कर देंगे। अगर किसी में सच में टैलेंट होता है तो उसे वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही टैलेंटेड शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है।

शख्स में है गजब का टैलेंट

सोशल मीडिया पर अभी एक गोलगप्पे बेचने वाले शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसके वायरल होने का कारण क्या है? तो बता दें कि यह शख्स अलग-अलग आवाज निकालकर गोलगप्पे बेचता है। यह कभी शाहरुख खान तो कभी सनी देओल की आवाज निकालता है जिसे आप दूर से सुनेंगे तो लगेगा तो कोई एक्टर ही गोलगप्पे बेच रहा है। दरअसल oggy and the cockroaches नाम के एक कार्टून आता है जिसमें अलग-अलग करैक्टर को इन एकटर्स की आवाज में बात करते हुए नजर आते हैं। गोलगप्पे वाला उन्हीं करैक्टर की आवाज निकालते हुए गोलगप्पा बेचता है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर jitender_dubbing_artist07 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। खबर लिखे जाने तक वीडियो 69 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों ने शख्स की खूब तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा- छपरी चायवाले से अच्छा टैलेंट तो इस भाई के पास है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये कलाकार है। तीसरे यूजर ने लिखा- कोई इस बंदे को VO इंडस्ट्री में ले लो, इसका टैलेंट गोलगप्पे बेचने में बर्बाद हो रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- बंदे में टैलेंट तो है।

ये भी पढ़ें-

Lord Maruti 800: सड़क पर दिखा कुछ ऐसा नजारा जिसे देख आप भी हो जाएंगे दंग, Video हो रहा है वायरल

अरे अम्मा तुम भी! दादी ने जवान लड़के संग बनाई रील, सोशल मीडिया पर Video हो रहा है जमकर वायरल

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement