Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: चोरी करने आईं तीन लड़कियां, CCTV देख छुपाया मुंह और खोल ले गईं घर में लगा मोटर

VIDEO: चोरी करने आईं तीन लड़कियां, CCTV देख छुपाया मुंह और खोल ले गईं घर में लगा मोटर

वायरल वीडियो दिल्ली के मयूर विहार का बताया जा रहा है, जहां तीन बच्चियों ने मिलकर एक घर से मोटर चोरी कर ली और वहां से फरार हो गईं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Aug 04, 2024 18:52 IST, Updated : Aug 04, 2024 18:52 IST
घर के बाहर CCTV कैमरे में कैद हुईं लड़कियां- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA घर के बाहर CCTV कैमरे में कैद हुईं लड़कियां

सोशल मीडिया पर एक चोरी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में 3 लड़कियां चोरी करती हुई दिख रही हैं। चोरी के दौरान इन लड़कियों का वीडियो CCTV में कैद हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि तीनों लड़कियां एक सोसाइटी में घुसती हैं। फिर एक घर को अपना निशाना बनाती हैं। इसके बाद वह चोरी करने के लिए घर के बाहर लगे लोहे के जाले को उखाड़ देती हैं। फिर उनमें से एक निगरानी के काम पर लग जाती है। जबकि दो उस लोहे के जाले वाले गेट के जरिए अंदर जाती हैं और मोटर के कनेक्शन को तोड़कर मोटर बाहर निकाल लेती हैं। इसके बाद वे लड़कियां वहां से चली जाती हैं और फिर थोड़ी देर बाद वहां फिर आती हैं और मोटर खींचकर ले भागती हैं।

चोरी की वारदात CCTV में हुई कैद

चोरी के दौरान लड़कियों की नजर CCTV पर भी पड़ती है लेकिन उनमें जरा भी डर नहीं था। उन्होंने अपना मुंह छुपाया और चोरी के काम में लग गईं। चोरी की वारदात जब CCTV में कैद हुई तो वह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। वीडियो को @ashwani_dube नाम के यूजर ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। अश्विनी दुबे पेशे से एक वकील हैं और उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए घटना के बारे में बताया। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि घटना दिल्ली के पांडव नगर थाना में मयूर विहार फेज II के फ्लैट नंबर 528 पॉकेट E की है। यह घटना 24 जुलाई को हुई। जहां पानी की मोटर दिनदहाड़े चोरी हो गई। उन्होंने आगे बताया कि ऐसा लगता है कि ये लड़कियां या तो बांग्लादेशी या रोहिंग्या हैं, जो चोरी को अंजाम देने में माहिर हैं। इन लड़कियों को घटना को अंजाम देने में केवल 4 से 5 मिनट का वक्त लगता है और वे एक टीम के रूप में काम करती हैं। जिनमें से एक आने जाने वालों पर नजर रखती है और बाकी टीम को सचेत करती है। 

दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की मांग

वकील साहब ने इस वीडियो को शेयर कर दिल्ली पुलिस को भी टैग किया है। वीडियो पर कई लोगों के कमेंट भी आए हैं। उनमें से एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये लड़कियां बहुत खतरनाक हैं। आज मोटर खोलकर ले गई हैं, कल को किसी घर में बड़ी चोरियां भी करवा सकती हैं। दूसरे ने लिखा- इन्हें नहीं रोका गया तो इनके हौंसले और भी बढ़ जाएंगे और किसी दिन ये किसी बड़ी घटना को अंजाम दे देंगी।

ये भी पढ़ें:

रिक्शे वाले ने जमा मस्जिद से लाल किले का किराया मांगा 6000 रुपए, विदेशी लड़की ने Video शेयर कर सुनाई ठगी की कहानी

VIDEO: कमरे में एक साथ मौजूद थे कई सांप, शख्स आया और खिलौनों की तरह उनसे लगा खेलने

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement