Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Adult Website पर लड़की डालती थी अपनी अश्लील तस्वीरें, पता चला पापा ही निकले उसके सबसे बड़े फैन

Adult Website पर लड़की डालती थी अपनी अश्लील तस्वीरें, पता चला पापा ही निकले उसके सबसे बड़े फैन

एक लड़की ने 'एसबीएस इनसाइट्स' के एक एपिसोड में अपने सौतेले पिता की गंदी करतूतों के बारे में बताया और कहा कि इस घटना की वजह से उसकी मां की शादी बर्बाद हो गई।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 01, 2023 08:58 pm IST, Updated : Dec 01, 2023 08:58 pm IST
ऑस्ट्रेलियाई सोशल मीडिया स्टार टैला मैडिसन- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA ऑस्ट्रेलियाई सोशल मीडिया स्टार टैला मैडिसन

Adult Website पर फोटो और वीडियो शेयर कर पैसे कमाने की होड़ सी लग गई है। ऐसे में एक लड़की ने कुछ ऐसा वाकया लोगों को सुनाया जिसे सुनकर सभी लोग दंग रह गए। दरअसल, लड़की अडल्ट वेबसाइट Only Fans पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती थी लेकिन बाद में उसे पता चला कि वेबसाइट पर उसे फॉलो करने वालों में से एक उसके सौतेले पिता हैं और तो और वह उस लड़की के सबसे बड़े फैन हैं।

सौतेले पिता ने की गंदी हरकत 

ऑस्ट्रेलियाई सोशल मीडिया स्टार, टैला मैडिसन ने 'एसबीएस इनसाइट्स: सेक्स एंड सब्सक्राइबर्स' के एक एपिसोड में बताया कि इस साल की शुरुआत में एक आदमी ने उसे फॉलो करना शुरू किया था। जिसके बाद वह टैला के अंडरवियर वाली फोटोज़ की डिमांड करने लगा। इसके लिए वह हर रोज 2000 डॉलर खर्च करता था। इतना ही नहीं उस शख्स ने टैला और उसके बॉयफ्रेंड के बीच बने शारीरिक संबंध के वीडियो को भी देखने की डिमांड करने लगा।

टैला मैडिसन

Image Source : SOCIAL MEDIA
टैला मैडिसन

लड़की ने अपनी मां को बताई सारी बात

टैला ने बताया कि जब उसने उस फॉलोअर का अकाउंट चेक किया तो पता चला कि वह कोई और नहीं बल्कि उसका सौतेला पिता ही है। टैला ने कहा कि इस घटना ने उसे झकझोर दिया था और उसे अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा था। इसके बाद टैला ने अपने सौतेले पिता को अपने अकाउंट से मैसेज किया और कहा कि मुझे पता है कि आप कौन हैं? इसके रिप्लाई में टैला के सौतेले पिता ने मैसेज कर कहा कि क्या हम इस बारे में बात कर सकते हैं? टैला ने कहा कि उसके सौतेले पिता नहीं चाहते थे कि इस बात का खुलासा हो और ये बात उन लोगों के ही बीच रहे। लेकिन टैला को अपने पिता की इस हरकत से ऐसा सदमा लगा था कि उसने अपनी मां को बताया इस घटना के बारे में बता दिया।

सौतेले पिता की करतूत सुन मां ने लिया बड़ा फैसला

सौतेले पिता की इस गंदी हरकत को सुनने के बाद टैला की मां ने उसके सौतेले पिता को घर से निकाल दिया। कुछ समय बाद उसकी मां ने टैला पर ही आरोप लगाना शुरू कर दिया और अपनी शादी की बर्बादी का जिम्मेदार ठहराने लगी। लेकिन बाद में उन दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया और उसकी मां उसके सौतेले पिता को छोड़ जीवन में आगे बढ़ गई।

ये भी पढ़ें:

Chai Sutta Bar के फाउंडर ने अपने कर्मचारियों से ऐसा क्या कहा कि सोशल मीडिया पर लोग उड़ाने लगे खिल्ली

"Delhi Metro वाला मजा अब Indian Railway में भी", ट्रेन में लड़की का डांस देख पब्लिक हुई बावली

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement