Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल रेल हादसे के बाद 19 ट्रेन कैंसिल, इतनी का ही रूट बदला, यहां देखें पूरी लिस्ट

पश्चिम बंगाल रेल हादसे के बाद 19 ट्रेन कैंसिल, इतनी का ही रूट बदला, यहां देखें पूरी लिस्ट

रेल हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट बदला गया है और गुवाहाटी जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इस स्टेशन पर जल्द मरम्मत करके ट्रेनों का संचालन जरूरी है। यह उत्तर-पूर्वी राज्यों को बाकी देश से जोड़ने वाला रेल मार्ग है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 17, 2024 14:21 IST, Updated : Jun 17, 2024 15:02 IST
Train Accident- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ट्रेन हादसा

जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसे के बाद 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और इतनी ही ट्रेनों का रूट बदला गया है। भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हुई है और 25 के करीब लोग घायल हैं। इसके साथ ही बताया गया कि हादसे का शिकार हुई कंचनजंगा एक्सप्रेस की आखिरी 4 बोगियां प्रभावित हुई हैं। उन्हें छोड़कर बाकी सभी बोगियां आगे की यात्रा के लिए रवाना हो चुकी है। 

ट्रेन हादसे के कारण कंचनजंगा एक्सप्रेस की चार बोगियां पटरी पर ही हैं और इस ट्रेन में पीछे से टक्कर मारने वाली मालगाड़ी के कई डिब्बे दूसरी पटरी पर जा गिरे हैं। इससे जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास दोनों रूट बंद हो चुके हैं। इसी वजह से 19 ट्रेनों का रूट बदला गया है। ये ट्रेनें न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन से बगडोगरा और अलूबारी रोड रूट पर डायवर्ट कर दी गई हैं।

इन ट्रेनों का रूट बदला

1. 19602 न्यू जलपाईगुड़ी – उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 17.06.

2. 20503 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
3. 12423 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
4. 01666 अगरतला – रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 16.06.24.
5. 12377 सियालदह – न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस 16.06.24.
6. 06105 नागरकोइल जं. – डिब्रूगढ़ स्पेशल 14.06.24.
7. 20506 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
8. 12424 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
9. 22301 हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
10. 12346 गुवाहाटी- हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
11. 12505 कामाख्या- आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
12. 12510 गुवाहाटी- बेंगलुरु एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
13. 22302 न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
14. 15620 कामाख्या- गया एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
15. 15962 डिब्रूगढ़- हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
16. 15636 गुवाहाटी- ओखा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
17. 15930 न्यू तिनसुकिया- ताम्बरम एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
18. 13148 बामनहाट- सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
19. 22504 डिब्रूगढ़- कन्याकुमारी एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.

(जलपाईगुड़ी से अनामिका गौर की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement