Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. एक दिन में पलटी मछुआरे की किस्मत, समुद्र से निकली 1 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 90 मछलियां

एक दिन में पलटी मछुआरे की किस्मत, समुद्र से निकली 1 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 90 मछलियां

एक दिन में करोड़पति बनने की यह कहानी पूरे तटीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और आसिख़ खान की किस्मत की कहानी लोगों को प्रेरित कर रही है। आसिख़ की आर्थिक स्थिति में एकाएक बदलाव आया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Oct 13, 2025 09:39 am IST, Updated : Oct 13, 2025 09:39 am IST
fish- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT दुर्लभ प्रजाति की मछलियां

पश्चिम बंगाल के एक मछुआरे आसिख़ खान की किस्मत एक दिन में पलट गई जब उनके जाल में 90 दुर्लभ और मूल्यवान मछलियां फंस गईं। कोलकाता की एक फार्मास्यूटिकल कंपनी ने इन मछलियों को 1 करोड़ रुपये में खरीद लिया, जिससे खान और उनकी टीम करोड़पति बन गए।

यह घटना दिघा और बालासोर समुद्र तट के पास हुई, जहां आसिख़ खान अपने साथियों के साथ मछली पकड़ने निकले थे। जब उन्होंने जाल खींचा तो देखा कि उसमें असामान्य रूप से बड़ी-बड़ी मछलियां फंसी हैं। करीब 90 मछलियां जिनका औसतन वजन 30 से 35 किलोग्राम तक था, जाल में थीं। यह खबर तेजी से फैल गई और बड़ी संख्या में लोग इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए तट पर पहुंच गए।

दवा निर्माता कंपनी ने 1 करोड़ में खरीदा

कोलकाता की एक नामी दवा निर्माता कंपनी के मालिक अजीत बाड़ाई ने मौके पर पहुंचकर सारी मछलियों को 1 करोड़ रुपये में खरीद लिया। इन मछलियों का औषधीय महत्व बहुत अधिक है। इनके शरीर से निकाला जाने वाला तेल और जैविक तत्वों का इस्तेमाल दवाइयों और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है, जिससे इनकी कीमत आम मछलियों से कई गुना अधिक होती है। स्थानीय लोगों ने उन्हें समुद्र का लकी मैन कहना शुरू कर दिया है।

एक ही दिन में करोड़पति बना मछुआरा

इस सौदे के बाद आसिख़ खान और उनकी टीम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनकी आर्थिक स्थिति में एकाएक बदलाव आया है, जिससे वे अपने परिवार के लिए बेहतर भविष्य की योजना बना सकते हैं। एक दिन में करोड़पति बनने की यह कहानी पूरे तटीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और आसिख़ खान की किस्मत की कहानी लोगों को प्रेरित कर रही है। यह घटना इस बात का उदाहरण है कि किस्मत कभी-कभी अप्रत्याशित रूप से बदल सकती है।

(ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

देखें वीडियो-

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement