Saturday, May 04, 2024
Advertisement

भीषण भूकंप के 13 दिन बाद मलबे से जिंदा निकला एक शख्स

दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में आए भीषण भूकंप के लगभग दो सप्ताह बाद बचावकर्मियों ने 72 वर्ष के एक व्यक्ति को जीवित निकाला है। इस व्यक्ति के जीवित निकाले जाने की घोषणा वेनेजुएला ने की है।

Bhasha Bhasha
Updated on: May 01, 2016 14:26 IST
earth quake- India TV Hindi
earth quake

क्विटो: दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में आए भीषण भूकंप के लगभग दो सप्ताह बाद बचावकर्मियों ने 72 वर्ष के एक व्यक्ति को जीवित निकाला है। इस व्यक्ति के जीवित निकाले जाने की घोषणा वेनेजुएला ने की है।

वेनेजुएला के क्विटो स्थित दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर कल कहा कि इक्वाडोर के दौरे पर आए वेनेजुएला के खोजी दल ने मैनुअल वास्केज का पता लगाया। वह 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद से मलबे में दबे थे। इस भूकंप में 660 लोग मारे गए थे।

दूतावास ने कहा कि खोजी दल ने पाया कि वास्केज मनाबी प्रांत में शुक्रवार को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त एक इमारत में आवाजें कर रहे थे। उस समय यह दल ढांचागत समस्याओं का निरीक्षण कर रहा था।

बीते 16 अप्रैल को इक्वाडोर में आया यह भूकंप यहां पिछले कई दशकों का सबसे भयावह भूकंप था। इसके कारण इमारतें ढह गईं, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और तट के पास अन्य अवसरंचनाओं को भारी नुकसान पहुंचा।

वास्केज को गुर्दा संबंधी समस्या और अंगूठे टूट जाने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके शरीर में पानी की भी कमी हो गई थी और वह बेहद खोए-खोए से हैं। भूकंप के बाद इक्वाडोर ने विभिन्न देशों से सैकड़ों बचाव दलों, चिकित्सकों, नर्सों, दमकल कर्मियों और अन्य सहायता कर्मियों का स्वागत किया।

राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने भूकंप से प्रभावित हुए देश के पुनर्निर्माण पर आने वाले खर्च को लगभग तीन अरब डॉलर आंकते हुए इसकी अदायगी के लिए कड़े आर्थिक उपायों की घोषणा की है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement