Thursday, May 02, 2024
Advertisement

खुशखबरी: रूस में आम लोगों को दिया गया पहला टीका, इसी महीने भारत को मिलेगी कोरोना वैक्सीन

Sputnik 5 vaccine: रूस ने अपने यहां बनी कोरोना वैक्सीन ​स्पुतनिक 5 पहले बैच को आम जनता के लिए लॉन्च कर दिया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 08, 2020 10:18 IST
Around The World Russia to Provide Sputnik 5 Vaccine to India This Month for Clinical Trial, Russia - India TV Hindi
Image Source : AP Around The World Russia to Provide Sputnik 5 Vaccine to India This Month for Clinical Trial, Russia to provide Sputnik 5 vaccine to India this month for clinical trial इसी महीने भारत को मिलेगी कोरोना वैक्सीन, रूस में आम लोगों को दिया गया पहला टीका

मॉस्को। कोरोना संकट से जूझ रही दुनिया को जल्द ही वैक्सीन का सहारा मिल सकता है। रूस ने अपने यहां बनी कोरोना वैक्सीन ​स्पुतनिक 5 पहले बैच को आम जनता के लिए लॉन्च कर दिया गया है। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है। रूसी एजेंसी ने बताया कि शुरुआती दौर में इस वैक्सीन के अच्छे परिणाम दिखाई दे रहे हैं। इस बीच रूस ने साफ कर दिया है कि अब रूस में तैयार यह वैक्सीन भारत सहित दुनिया के 5 देशों में क्लीनिकल ट्रायल के लिए भेजी जाएगी। यह ट्रायल इसी महीने से शुरू होगा। 

कोरोना के नए मामलों से कुछ राहत, 24 घंटे में सामने आए केस एक हफ्ते में सबसे कम

बता दें कि गमेलिया रिसर्च सेंटर और रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड ने इस स्पूतनिक 5 नाम की वैक्सीन को बनाया है। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, "कोरोना वायरस से सुरक्षा देने के लिए तैयार की गई स्पूतनिक 5 वैक्सीन ने लैब में सभी जरूरी टेस्ट पास कर लिए हैं, इसके पहले बैच को आम जनता के लिए जारी कर दिया गया है.''

बता दें कि रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 11 अगस्त को स्पूतनिक 5 वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन करवाया था। वैक्सीन को लेकर मॉस्को के मेयर सर्जे सोब्यानिन ने उम्मीद जताई कि बहुत आने वाले कुछ महीने में ही राजधानी के सभी लोगों को यह वैक्सीन दे दी जाएगी। 

इसी महीने शुरू होगा भारत में भारत ट्रायल

रूस द्वारा विकसित यह वैक्सीन इसी महीने भारत सहित 5 देशों को उपलब्ध कराई जाएगी। यहां इस वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल होगा। रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RFID) के प्रमुख ने कहा है कि इस महीने भारत समेत 5 देशों में क्लीनिकल ट्रायल शुरू होंगे। फेज़ 3 के शुरुआती नतीजे अक्टूबर-नवंबर तक सामने आएंगे। भारत के साथ सऊदी अरब, UAE, फिलीपींस और ब्राज़ील में क्लीनिकल ट्रायल शूरु होंगे।

रूस की कोरोना वैक्सीन का अध्ययन कर रहा भारत

भारत रूस की कोरोना वैक्सीन का गंभीरता से अध्ययन कर रहा है। भारत में रूस से राजदूत निकोलाई कुदाशेव ने कहा कि रूस विभिन्न स्तर पर वक्सीन को लेकर भारत के संपर्क में है। रूस ने भारत के साथ वैक्सीन को लेकर सहयोग के तरीके साझा किए हैं। फिलहाल भारत इस वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर अध्ययन कर रहा है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement