Saturday, April 27, 2024
Advertisement

रूस में हुए आतंकी हमके के बाद भयावह हैं हालात, परिवारों को है प्रियजनों की आस...कर रहे हैं तलाश

मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल पर हुए आतंकी हमले के बाद घटनास्थल के पास एक अस्थायी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने वाले लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि यह एक त्रासदी है जिसने पूरे देश को प्रभावित किया है।

Amit Mishra Edited By: Amit Mishra
Published on: March 25, 2024 11:54 IST
रूस में आतंकी हमला (फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : सोशल मीडिया रूस में आतंकी हमला (फाइल फोटो)

मॉस्को: रूस की राजधानी मॉस्को के एक कॉन्सर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले में 130 से अधिक लोगों की मौत के बाद अब भी लापता लोगों के परिवार और दोस्त अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी पाने का इंतजार कर रहे हैं। इस आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। साल 2004 के बाद 20 सालों में हुआ यह अब तक का सबसे बड़ा हमाला है। 2004 में रूस में बेसलान स्कूल में ऐसा ही हमला किया गया था। रूस में रविवार को राष्ट्रीय शोक मनाया गया। सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ के अनुसार, सांस्कृतिक संस्थानों में कार्यक्रम रद्द कर दिए गए, झंडे आधे झुकाए गए और टेलीविजन पर मनोरंजन और विज्ञापन निलंबित कर दिए गए। घटनास्थल के पास एक अस्थायी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने वाले लोगों की भारी भीड़ जुटी। 

'यह त्रासदी है' 

इस बीच पुष्पांजलि अर्पित करने आये एक शख्स एंड्रे कोंडाकोव ने कहा, ‘‘लोग एक संगीत कार्यक्रम में आए थे, कुछ लोग अपने परिवारों के साथ अच्छा समय बिताने आए थे। मैं यहां प्रभावित हुए सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं और मृतकों को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं।’’ स्मारक पहुंचीं मरीना कोरशुनोवा ने कहा, ‘‘यह एक त्रासदी है, जिसने हमारे पूरे देश को प्रभावित किया है।’’ 

हमला करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने शुक्रवार रात मॉस्को के एक कंसर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि, कई निर्दोष लोग आतंकवादी हमले के शिकार बन गए। आतंकवादी हमले के पीड़ितों की जान बचाने के लिए डॉक्टर हर संभव कोशिश करेंगे। पुतिन ने कहा कि, इस हमले के पीछे जो भी हैं, वे बख्शे नहीं जाएंगे। पुतिन ने यह भी दावा किया कि बंदूकधारियों ने यूक्रेन भागने की कोशिश की है। 

बढ़ रही है मृतकों की संख्या 

इस्लामिक स्टेट समूह ने सोशल मीडिया पर संबद्ध चैनलों पर साझा किए गए एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है। बचावकर्मी क्षतिग्रस्त इमारत में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं और शव बरामद होने से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। वहीं, कुछ परिवारों को अब भी नहीं पता चल सका है कि शुक्रवार को कॉन्सर्ट हॉल के कार्यक्रम में गए उनके रिश्तेदार जीवित हैं या नहीं। इगोर पोगाडेव की पत्नी कॉन्सर्ट हॉल में गई थीं लेकिन अभी तप उनके बारे नें कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।  पोगाडेव ने कहा, ‘‘मैं हर तरफ घूमा, पत्नी को खोजा, मैंने सभी से पूछा, मैंने तस्वीरें दिखाईं। कोई कुछ नहीं बता सका।’’ एपी 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने होली पर हिंदुओं को दिया खास पैगाम, कही ये बात

दुनिया की सबसे पुरानी भाषा कौन सी है, जिसका है भारत से ताल्लुक

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement