Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Bangladesh News: रोहिंग्या मुसलमानों के कैंप में सेना तैनात करेगा बांग्लादेश! इन बढ़ती घटनाओं से परेशान हुई सरकार, जानिए क्या कुछ बोले गृह मंत्री

Bangladesh Rohingya Refugee Camps: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने भाषण में कई बार पुलिस रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा है कि कुछ रोहिंग्या शरणार्थी आपराधिक गतिविधियों का नेतृत्व कर रहे हैं और वे शिविर कट्टरपंथी समूहों के लिए गढ़ बन रहे हैं।

Shilpa Edited By: Shilpa
Updated on: August 30, 2022 18:26 IST
Bangladesh Rohingya Refugee Camps- India TV Hindi
Image Source : AP Bangladesh Rohingya Refugee Camps

Highlights

  • रोहिंग्या शिविरों में सेना तैनात हो सकती है
  • शरणार्थियों की वजह से बांग्लादेश में बढ़ा क्राइम
  • लूट से लेकर बलात्कार तक के मामले बढ़े हैं

Bangladesh Rohingya Refugee Camps: रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस भेजने के लिए बांग्लादेश सरकार के प्रयासों को जारी रखते हुए गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने कहा है कि अगर आवश्यक हुआ तो रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों में सेना के जवानों को तैनात किया जाएगा ताकि अपराधों को देश में रोका जा सके। साथ ही नशीले पदार्थों की तस्करी को भी रोका जा सके। अधिकारियों ने कहा कि कॉक्स बाजार इलाके में पिछले पांच वर्षों में हत्या, लूट, बलात्कार, नशीली दवाओं की तस्करी और कई अन्य आपराधिक गतिविधियों की घटनाओं में लगभग सात गुना वृद्धि हुई है।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने भाषण में कई बार पुलिस रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा है कि कुछ रोहिंग्या शरणार्थी आपराधिक गतिविधियों का नेतृत्व कर रहे हैं और वे शिविर कट्टरपंथी समूहों के लिए गढ़ बन रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा, 'रोहिंग्या शरणार्थियों के मोबाइल फोन को ट्रैक किया जाएगा ताकि वे कोई भी अवैध गतिविधि न कर सकें।' रोहिंग्या संकट के समाधान के लिए सरकार के प्रयासों के बारे में मंत्री ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि रोहिंग्याओं को जल्द ही वापस भेजा जाएगा। सरकार के प्रयास अभी भी जारी हैं।'

सू ची के जाने से और बिगड़े हालात

म्यांमार से बांग्लादेश में हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के मामलों में मौजूदा सैन्य शासन के तहत ढाई गुना वृद्धि हुई है, जो कि अपदस्थ नेता आंग सान सू ची के शासन के दौरान रिपोर्ट किया गया था। कमल ने कहा कि नफ नदी की सीमा से लगे सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले मार्ग के अलावा, प्रतिबंधित भूमि सीमावर्ती क्षेत्रों के माध्यम से भी बांग्लादेश में प्रवेश करती है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान चटगांव डिवीजन के कॉक्स बाजार जिले में एक रोहिंग्या शिविर के दौरे के दौरान स्थिति सामने आई है।

स्थानीय आबादी से अधिक है वृद्धि दर

रोहिंग्या आबादी की वृद्धि दर स्थानीय आबादी के एक प्रतिशत के मुकाबले पांच प्रतिशत है। कॉक्स बाजार क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में अपराधों में लगभग सात गुना वृद्धि दर्ज की गई है। 2017 में अपराध के 76 मामले सामने आए और 159 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 2021 में 1,024 गिरफ्तारियों के साथ आपराधिक मामलों की संख्या बढ़कर 507 हो गई। बांग्लादेश, जिसने 2017 में म्यांमार की सेना की कार्रवाई से भागे रोहिंग्या शरणार्थियों का खुले हाथों से स्वागत किया, उनकी तेजी से बढ़ती आबादी और अपराध में कथित संलिप्तता के कारण दबाव में है। क्योंकि देश पांच साल बाद भी संकट का समाधान खोजने के लिए संघर्ष कर रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement