Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बीजिंग में चीनी विदेश मंत्री से वांग यी से की मुलाकात, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बीजिंग में चीनी विदेश मंत्री से वांग यी से की मुलाकात, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

विदेश सचिव विक्रम मिसरी चीन की यात्रा पर हैं। यात्रा के दौरान मिसरी ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। हाल के दिनों में भारत और चीन के बीच संबंधों में सुधार देखने को मिला है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 27, 2025 15:50 IST, Updated : Jan 27, 2025 15:51 IST
विदेश सचिव विक्रम मिसरी (L) ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी (R) से की मुलाकात
Image Source : ANI विदेश सचिव विक्रम मिसरी (L) ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी (R) से की मुलाकात

बीजिंग: विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात कर द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। मिसरी भारत-चीन संबंधों को बेहतर बनाने के लिए चीनी अधिकारियों के साथ बातचीत करने के सिलसिले में दो दिवसीय यात्रा पर यहां आए हैं। वांग विदेश मंत्री होने के साथ-साथ सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के शक्तिशाली राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और भारत-चीन सीमा तंत्र के लिए चीन के विशेष प्रतिनिधि हैं। मिसरी की यात्रा पिछले महीने विशेष प्रतिनिधि तंत्र के तहत वांग और डोभाल के बीच वार्ता के बाद हुई है। 

चीन-भारत संबंधों में हो रहा सुधार

मिसरी के साथ बैठक में वांग ने कहा कि पिछले वर्ष रूस के कजान में राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक के बाद से दोनों पक्षों ने दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी महत्वपूर्ण सहमति को गंभीरतापूर्वक क्रियान्वित किया है। सभी स्तरों पर सक्रिय बातचीत की है साथ ही चीन-भारत संबंधों में सुधार की प्रक्रिया को गति दी है।

वांग यी ने क्या कहा

सोमवार की बैठक को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि- वांग ने कहा कि दोनों पक्षों को अवसर का लाभ उठाना चाहिए, एक-दूसरे से मुलाकात करनी चाहिए, अधिक ठोस उपाय तलाशने चाहिए तथा एक-दूसरे पर संदेह, एक दूसरे से अलगाव के बजाय आपसी समझ, आपसी समर्थन को लेकर प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए। 

चीन-भारत संबंधों में सुधार बेहद अहम

वांग यी ने कहा कि चीन-भारत संबंधों में सुधार व विकास दोनों देशों और उनके लोगों के मौलिक हितों में है, तथा ‘ग्लोबल साउथ’ देशों के वैध अधिकारों व हितों की रक्षा के लिए अनुकूल है। वांग ने कहा कि भारत और चीन के बीच अच्छे संबंध एशिया और दुनिया की दो प्राचीन सभ्यताओं की शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि में योगदान देने के लिए भी बेहद अहम हैं।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: LPG टैंकर में हुआ भयानक विस्फोट, 6 की मौत घायल हुए 31 लोग

इजरायल ने हमास के साथ संघर्ष विराम के बाद पहली बार उठाया बड़ा कदम, फलस्तीनियों को मिली राहत

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement