
Israel Iran War: अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाने के बाद इजरायली मीडिया की ओर से यह दावा किया गया है कि इजरायल फिलहाल ईरान पर हमले रोक देगा। इससे पहले ईरान ने भी कहा था कि अगर इजरायल हमले रोक देगा तो वह भी अपनी सैन्य कार्रवाई को रोक देगा।
ईरान के तीन परमाणु ठिकाने तबाह!
बता दें कि देर रात अमेरिका ने एक बड़ा हमला करते हुए ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बमों की बौछार कर दी। ईरान के फोर्दो,नतांज और इस्फहान स्थित परमाणु ठिकानों पर अमेरिका ने भीषण हमला किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले एक ट्वीट कर इस हमले की जानकारी दी। हालांकि बाद में ईरान की परमाणु एजेंसी ने भी अपने तीन ठिकानों पर हमले की बात स्वीकार की है।
मिडिल ईस्ट में शांति की उम्मीद-ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने संबोधन में ईरान से शांति की राह पर आने को कहा और यह सख्त चेतावनी भी दी है कि अगर उसने फिर कोई ऐसी हरकत की तो इस बार और जोरदार हमला किया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि पिछले 40 सालों से ईरान के चलते मिडिल ईक्ट अशांत रहा है लेकिन उम्मीद है कि अब इस इलाके में शांति कायम होगी।
इतिहास इसे याद रखेगा-नेतन्याहू
उधर, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद अपने एक बयान में कहा कि इतिहास इसे याद रखेगा। उन्होंने अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की। हालांकि इन हमलों के बाद भी ईरान के तेवर ढीले नहीं पड़े हैं। ईरान के सुप्रीम लीडर ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा कि इसके गंभीर परिणाम भुगतने होगे।
इजरायल का एयरस्पेस बंद
इजरायल के एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रविवार को कहा कि वह ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमलों के मद्देनजर देश का एयरस्पेस बंद कर रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि वह ‘हालिया घटनाक्रम के कारण’ हवाई यातायात बंद कर रहा है। हालांकि यह नहीं बताया कि यह कितने समय तक रहेगा। ईरान की सरकारी मीडिया ने देश के राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रणाली केंद्र के बयान का हवाला देते हुए खबर दी है कि ‘विकिरण डिटेक्टर’ ने हमलों के बाद कोई रेडियोधर्मी उत्सर्जन नहीं पाया।