Sunday, July 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायल ने मार गिराया ईरान का एक और खूंखार कमांडर, कुर्द्स फोर्स की हथियार इकाई का था मुखिया

इजरायल ने मार गिराया ईरान का एक और खूंखार कमांडर, कुर्द्स फोर्स की हथियार इकाई का था मुखिया

इजरायल ने ईरान के एक और कमांडर को हवाई हमले में मार गिराया है। इजरायली हमले में मारा गया यह कमांडर कुर्द्स फोर्स की इकाई का संचालनकर्ता था।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 21, 2025 13:09 IST, Updated : Jun 21, 2025 14:43 IST
इजरायल ने मार गिराया ईरान का कमांडर सईद इजादी (बाएं) और बेहनाम शहरियारी (दाएं)।
Image Source : AP इजरायल ने मार गिराया ईरान का कमांडर सईद इजादी (बाएं) और बेहनाम शहरियारी (दाएं)।

तेल-अवीवः इजरायल ने ईरान के एक और खूंखार कमांडर को हमले में ढेर कर दिया है। इजरायली हमले में मारा गया बेहनाम शहरियारी ईरान की कुद्स फोर्स के हथियार आपूर्ति इकाई का कमांडर था। आईडीएफ ने बताया कि एक हवाई हमले में ईरानी कुद्स फोर्स की हथियार डिलीवरी यूनिट का कमांडर बेहनाम शहरियारी मारा गया है। उसकी मौत आतंकी संगठनों के लिए एक बड़ा झटका है और यह उसके लिए उस सैन्य क्षति के बाद पुनर्गठन की कोशिशों में एक गंभीर बाधा बन गई है, जो इज़रायली सेना ने युद्ध के दौरान उन्हें पहुंचाई थी।

कार चलाते वक्त मारा गया ईरानी कमांडर

आईडीएफ ने बताया कि बेहनाम को उस वक्त ढेर कर दिया गया, जब वह पश्चिमी ईरान में अपनी कार चला कर जा रहा था। यह स्थान इज़रायली सीमा से 1,000 किलोमीटर से भी अधिक दूर है। इजरायली हमले में मारा गया शहरियारी ईरानी शासन की ओर से मध्य पूर्व में उसके सहयोगी संगठनों को हथियार भेजने के पूरे नेटवर्क की निगरानी करता थे। उसने वर्षों तक हिज़्बुल्ला और हमास आतंकवादी संगठनों के साथ सीधे तौर पर काम किया। साथ ही हूती जैसे अन्य आतंकवादी गुटों के साथ भी रहा। इसी कारण उसने युद्ध के दौरान इज़रायल पर दागे गए कई रॉकेटों और मिसाइलों की आपूर्ति की।

आतंकी संगठनों तक पैसे की आपूर्ति भी करवाता था

शहरियारी हथियार आपूर्ति में प्रमुख भूमिका निभाने के अलावा हर साल करोड़ों डॉलर की राशि विभिन्न आतंकवादी संगठनों तक पहुंचाने की व्यवस्था भी करता था। इन पैसों को वह तुर्की और लेबनान में अपने विशेष नेटवर्क, शेल कंपनियों, मनी चेंजरों और तस्करों के माध्यम से पहुंचाता था। उसने इन संगठनों को वित्त और हथियार मुहैया कराने के लिए एक व्यापक अभियान का नेतृत्व किया, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में इज़रायली नागरिकों और सैनिकों की मौत और घायल होने की घटनाएं हुईं।

एक दिन में 2 कमांडर ढेर

इजरायली सेना ने इससे पहले ईरान के एक और कमांडर को मार गिराया था। इजरायली सुरक्षा बलों ने बताया कि उसने ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) की कुद्स फोर्स में फिलिस्तीनी डिवीजन के प्रमुख सईद इज़ादी को मार गिराया है। आईडीएफ ने कहा कि इजादी को ईरानी शहर क़ुम में एक अपार्टमेंट पर इज़रायली हमले में मार गिराया गया है। इज़राइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने इसकी पुष्टि की है।

इजराइल काट्ज़ ने कहा कि इज़ादी ने “7 अक्तूबर 2023 को इजरायल में नरसंहार से पहले हमास को धन और हथियार मुहैया कराया था।” उन्होंने कहा, “यह इज़रायली खुफिया एजेंसी और वायुसेना के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह मारे गए इजरायली लोगों और बंधकों के लिए न्याय है। इज़रायल की लंबी बांह उसके सभी दुश्मनों तक पहुंचेगी।”

ईरान का तीसरा कमांडर भी ढेर

शनिवार दोपहर तक इजरायल ने ईरान के तीसरे कमांडर को भी ढेर कर दिया है। आईडीएफ ने बताया कि हवाई हमलों के दौरान ईरान का तीसरा कमांडर भी मारा गया है। आईडीएफ के अनुसार उसने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) की वायु सेना की दूसरी ड्रोन इकाई के कमांडर अमीन पूर जोदकी को इन हमलों में मार गिराया है। इजरायली वायु सेना हवाई खतरों को रोकने और नष्ट करने की कार्रवाई जारी रखे हुए है: अरवा क्षेत्र में दो ड्रोन को इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया गया।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement