Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बांग्लादेश में कब होंगे चुनाव? मोहम्मद यूनुस ने कर दिया खुलासा, खालिदा जिया को दी ये खुशखबरी

बांग्लादेश में कब होंगे चुनाव? मोहम्मद यूनुस ने कर दिया खुलासा, खालिदा जिया को दी ये खुशखबरी

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि देश में कब होंगे चुनाव। उनके इस ऐलान से खालिदा जिया को खुशी होगी। जानिए पूरी खबर...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Feb 11, 2025 7:04 IST, Updated : Feb 11, 2025 7:39 IST
मोहम्मद युनूस ने बताया-बांग्लादेश में कब होंगे चुनाव
Image Source : FILE PHOTO मोहम्मद युनूस ने बताया-बांग्लादेश में कब होंगे चुनाव

ढाका: बांग्लादेश में कब चुनाव कराए जाएंगे, इसका खुलासा देश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने किया है।  8 अगस्त 2024 से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्यरत मोहम्मद युनूस ने सोमवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी को ये खुशखबरी दी और आश्वासन दिया कि उनकी अंतरिम सरकार इस साल के दिसंबर तक आम चुनाव कराने की तैयारी कर रही है। यह जानकारी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के शीर्ष नेता ने दी है।

मोहम्मद युनूस ने दी जानकारी 

बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने सोमवार को देश की अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद युनूस के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘उन्होंने (यूनुस) हमें बताया कि वह दिसंबर तक चुनाव कराने के लिए काम कर रहे हैं और दिसंबर तक देश में चुनाव कराए जाएंगे।’’ बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर पार्टी की स्थायी समिति के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद और मेजर (सेवानिवृत्त) हाफिज उद्दीन अहमद के साथ मुख्य सलाहकार के साथ डेढ़ घंटे की बैठक में शामिल हुए।

आलमगीर ने संवाददाताओं से बात करते हुए ये भी बताया कि कि प्रतिनिधिमंडल ने देश में आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर चिंता व्यक्त की क्योंकि यह "इस सरकार की प्रमुख विफलताओं में से एक है" हालांकि, सरकार ने कहा कि वे इसे नियंत्रित करने के लिए काम कर रहे हैं। 

भारत बांग्लादेश के बीच बैठक

बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन अगले सप्ताह ओमान में हिंद महासागर सम्मेलन के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक कर सकते हैं। आठवां हिंद महासागर सम्मेलन 16-17 फरवरी को मस्कट में आयोजित होने वाला है और ‘प्रोथोम आलो’ अखबार की खबर के मुताबिक इस सम्मेलन में तौहीद हुसैन और जयशंकर, दोनों नेताओं के बीच सम्मेलन के दौरान बैठक हो सकती है। इससे पहले हुसैन और जयशंकर की पहली मुलाकात पिछले साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान न्यूयॉर्क में हुई थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement