Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में सांसदों ने डबल करवाई अपनी सैलरी, जानें अब कितना मिलेगा वेतन

पाकिस्तान में सांसदों ने डबल करवाई अपनी सैलरी, जानें अब कितना मिलेगा वेतन

पाकिस्तान में महंगाई के बीच, जहां जनता के लिए खाना जुटाना मुश्किल हो रहा है, सांसदों ने एक विधेयक पारित किया जिससे उनका वेतन दोगुना बढ़ जाएगा। इस कदम से आम जनता में नाराजगी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Feb 11, 2025 23:50 IST, Updated : Feb 11, 2025 23:50 IST
Pakistan, Pakistan News, Pakistan MPs, Pakistan MPs Salary
Image Source : FILE पाकिस्तान में सांसदों की सैलरी दोगुने से भी ज्यादा बढ़ने वाली है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में जनता भले ही भूखों मर रही हो, पर सांसदों को इससे कुछ विशेष फर्क पड़ता दिख नहीं रहा है। देश के सांसदों ने मंगलवार को एक विधेयक पारित किया, जिससे उनका वेतन दोगुने से भी ज्यादा बढ़ जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान में पिछले कई महीनों से महंगाई चरम पर है और आम जनता के लिए 2 वक्त की रोटी जुटा पाना मुश्किल है। ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सांसदों द्वारा खुद की सैलरी बढ़ाने का विधेयक पारित होने के बाद आम जनता में नाराजगी देखने को मिल सकती है।

कितना बढ़ जाएगा सांसदों का वेतन?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल के पास होने के बाद अब सांसदों का वेतन पाकिस्तानी मुद्रा में 2,18,000 रुपये से दोगुना से भी अधिक बढ़कर 5,19,000 रुपये हो जाएगा। भारतीय मुद्रा में यह रकम लगभग 1.62 लाख रुपये होती है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज यानी कि PML-N की सांसद रोमिना खुर्शीद आलम ने नेशनल असेंबली में संसद सदस्य वेतन और भत्ता (संशोधन) विधेयक 2025 पेश किया, जिसने इसे बहुमत से पारित कर दिया। इससे सांसदों के वेतन में 138 फीसदी की भारी बढ़ोतरी होगी। इससे पहले, नेशनल असेंबली की वित्त समिति ने 26 जनवरी को अध्यक्ष अयाज सादिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधेयक को मंजूरी दे दी थी।

किसी भी सांसद ने नहीं जताई आपत्ति

गौर करने वाली बात यह है कि जब देश गंभीर आर्थिक दौर से गुजर रहा है, तब न तो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से संबंधित विपक्षी सांसदों और न ही सत्ता पक्ष के किसी सांसद ने अपनी तनख्वाह बढ़ने पर आपत्ति जताई। पाकिस्तान में आम जनता के लिए पिछले कुछ महीने कितने मुश्किल रहे हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई इलाकों से आटे तक के लिए जान गंवा देने की खबरें आई थीं। वहीं, बिजली के बेतहाशा बढ़े बिलों ने भी पाकिस्तानी आवाम की कमर तोड़ रखी है। ऐसे में सांसदों का यूं आराम से अपना वेतन बढ़वा लेना कष्ट झेल रही पाकिस्तानी जनता में आक्रोश पैदा कर सकता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement