
इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जिनका दिमाग जुगाड़ करने के मामले में बुलेट ट्रेन की रफ्तार में दौड़ता है। जुगाड़ करने वाले ऐसे-ऐसे जुगाड़ करते हैं कि उन्हें देखने के बाद लोग भी हैरान हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और वायरल होने वाले वीडियो को देखते हैं तो फिर आपने भी गजब-गजब के वायरल वीडियो देखे ही होंगे। कभी ट्रेन में सोने के लिए लोग जुगाड़ करते हैं तो कभी कोई मेट्रो में जुगाड़ नजर आता है। कभी घर में वाशिंग मशीन का जुगाड़ नजर आता है तो कभी कुछ और जुगाड़ सोशल मीडिया पर दिखता है। अभी एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसे पाकिस्तान का बताया जा रहा है। आप जब उस जुगाड़ को देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि सड़क पर एक कार चल रही है। सड़क पर चलती कार का रंग लाल है मगर ध्यान से देखने पर नजर आता है कि ये कार दूसरी गाड़ियों से थोड़ा अलग तरह से चल रही है। वीडियो बनाने वाला शख्स कुछ दूर तक जाता है और तब नजर आता है कि वो कार बस आधा है। मतलब कार की पीछे वाली बॉडी ही नजर आ रही है। कुछ दूर और आगे जाने के बाद दिखता है कि एक शख्स ने कार की पीछे वाली बॉडी को एक बाइक से जोड़ा हुआ है और उसे एक कार्ट की तरह चला रहा है जिसमें पीछे एक शख्स बैठा हुआ है। वीडियो पर टेक्स्ट में 'सिर्फ पाकिस्तान में' लिखा हुआ है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर carsofpakistan_cop नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पाकिस्तान जुगाड़, कैसा लग रहा है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 31 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये मिनी उबर है। दूसरे यूजर ने लिखा- वाकई ब्रिलियंट है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये स्कैम पाकिस्तान से बाहर नहीं जाना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे किक मूवी से प्रेरित होकर बनाई है बाइक प्लस कार।
ये भी पढ़ें-
जिम में Heavy Weight उठाना बन गई जान के लिए आफत, Video देख खुली रह जाएंगी आपकी भी आंखें