Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के कालकाजी से दिल दहला देने वाली खबर, एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

दिल्ली के कालकाजी से दिल दहला देने वाली खबर, एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

दिल्ली के कालकाजी इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है जिस कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Subhash Kumar Published : Dec 12, 2025 08:34 pm IST, Updated : Dec 12, 2025 10:04 pm IST
delhi kalkaji suicide case- India TV Hindi
Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो।

राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक ही परिवार के 3 सदस्यों मां और दो बेटों ने आत्महत्या कर ली है। घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरानी में है। पुलिस की ओर से अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, परिवार काफी समय से अवसाद में चल रहा था। परिवार के तीनों सदस्यों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है।

पुलिस ने क्या बताया?

दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजकर 47 मिनट पर पुलिस को कॉल मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कालकाजी के एक घर के अंदर 52 साल की अनुराधा कपूर और उनके दो बेटे 32 साल के आशीष और 27 साल के चैतन्य फांसी पर लटके मिले।

मौके से सुसाइड नोट मिला

कालकाजी इलाके में ये घटना उस वक्त सामने आई जब कोर्ट के आदेश पर कब्ज़ा दिलाने पहुंची टीम ने कई बार दस्तक दी, पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला। डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोलकर जब लोग अंदर गए तो तीनों के शव मिले। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिससे पता चलता है कि परिवार लंबे समय से अवसाद में था।

आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार

दिल्ली के कालकाजी इलाके में तीन लोगों की आत्महत्या की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। जब कब्जा दिलाने के लिए एक टीम अनुराधा कपूर के घर पहुंची तब इस मामले का खुलासा हुआ। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि अनुराधा कपूर और उनका परिवार लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में चले गए थे।

पुलिस ने बताया है कि BNSS की धारा 194 के तहत आगे की कार्रवाई के लिए शवों को एम्स शवगृह में ट्रांसफर कर दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

अब तक की जांच में क्या पता लगा?

सूत्रों के मुताबिक महिला के पति की पहले मौत हो चुकी है। वह अपने दोनों बेटों के साथ किराए पर रहती थी। सूत्रों के मुताबिक, दोनों बेटे कोई काम नहीं करते थे। वे इस मकान का किराया काफी समय से नहीं दे रहे थे। मालिक ने कोर्ट में केस करके केस जीत लिया और पुलिस कोर्ट के ऑर्डर पर मकान खाली करवाने आई थी। हालांकि, गेट नही खुला और जब खुलवाया गया तो तीनों फांसी के फंदे से लटके मिले। 

सूत्रों के मुताबिक इससे पहले भी ये महिला बच्चों के साथ जहां किराए पर रहती थी वहां किराया नहीं देती थी और मकान मालिक से इश्यू रहते थे। फिलहाल सुसाइड नोट में डिप्रेशन का जिक्र करके तीनों ने फांसी लगाई है। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। किसी तरह का फॉल प्ले नही मिला है।

ये भी पढे़ं- पूर्व केंद्रीय मंत्री के भतीजे की कोठी पर रात 3 बजे से चल रहा बुलडोजर, कोर्ट में आज होनी है सुनवाई, जानिए पूरा मामला

दिल्ली: अपराध की दुनिया में फंस रहे नाबालिग, हत्या के मामलों में 270 और हत्या के प्रयास में 457 नाबालिग पकड़े गए

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement