आज के समय में आपको बहुत कम लोग ऐसे मिलेंगे जो सोशल मीडिया पर नहीं होंगे वरना आजकल यूथ को छोड़ ही दीजिए, बच्चे और बुजुर्ग लोग भी सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाकर बैठे हुए हैं। आप भी शायद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होंगे और अगर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप वहां तमाम तरह के वीडियो देखते ही होंगे। कब कैसा वीडियो देखने को मिल जाए, उसका अंदाजा किसी को नहीं होता है और हर स्क्रोल के बाद कुछ नया और अलग देखने को मिल ही जाता है। अभी एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
जो वीडियो वायरल हो रहा उसमें एक लड़की सेल्फ डिफेंस के टिप्स दे रही है। वो उस स्थिति में बचने के टिप्स देती है जिसमें कोई पीछे से आकर आपको पकड़ ले तो कैसे बच सकते हैं। लड़की कहती है, 'कोई भी लड़की फंसती है तो हम वहां पर जगह बनाएंगे पहले। वहां पर अगर टेक्निक के मुताबिक जाएं तो हम बड़े से बड़े लड़कों को उठाकर पटक सकते हैं।' इसके बाद कोई उसे पटकने के लिए कहता है जिसके बाद लड़की ऐसा करना शुरू करती है मगर उसकी ही बेइज्जती हो जाती है। लड़का उसे हवा में उठा लेता है और फिर सारे टिप्स धरे के धरे रह जाते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Kairavii_Rajput नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आउट ऑफ सिलेबस।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.3 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बेइज्जती हो गई। दूसरे यूजर ने लिखा- ट्रेनिंग गलत मिली है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये नहीं हो पाया दीदी से। चौथे यूजर ने लिखा- सोचा ही नहीं, सब फॉर्मूला सभी के ऊपर काम नहीं करता। एक अन्य यूजर ने लिखा- पूरी प्रैक्टिस गई पानी में।
ये भी पढ़ें-
मैंने ये दिया मैडम आपको ये दिया...; बंदे की बातें सुनकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी, देखें Video
ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट दे रही थी लड़की, तभी जो हुआ उसे देख लोग ले रहे हैं मजे, देखें Video




