Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में बड़ी सियासी हलचल, इमरान खान ने करीबी सुहैल अफरीदी को बनाया मुख्यमंत्री

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में बड़ी सियासी हलचल, इमरान खान ने करीबी सुहैल अफरीदी को बनाया मुख्यमंत्री

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़ी सियासी हलचल हुई है। सुहैल अफरीदी खैबर पख्तूनख्वा के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी माने जाते हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 13, 2025 06:47 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 06:47 pm IST
Imran Khan- India TV Hindi
Image Source : AP Imran Khan

पेशावर: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के उम्मीदवार सुहैल अफरीदी को सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का नया मुख्यमंत्री चुना गया। हालांकि, इस दौरान विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया। खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा के अध्यक्ष बाबर सलीम स्वाती ने विपक्ष के वॉकआउट के बावजूद मतदान की प्रक्रिया जारी रखी। अफरीदी को 145 में से 90 वोट मिले, जबकि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के उम्मीदवारों को कोई वोट नहीं मिला। 

अफरीदी ने जताया इमरान खान का आभार

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक इमरान खान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सुहैल अफरीदी ने कहा, “उन्होंने साधारण से कार्यकर्ता, मध्यम वर्गीय परिवार से जुड़े व्यक्ति और राजनीति से कोई पारिवारिक संबंध नहीं रखने वाले शख्स को मुख्यमंत्री चुना।” अफरीदी ने कहा कि पार्टी के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे। 

विपक्षी दलों ने क्या कहा?

विपक्षी दलों ने इस चुनाव को 'असंवैधानिक' बताया। नेता प्रतिपक्ष डॉ इबादुल्लाह ने कहा, “संविधान के अनुसार पहले इस्तीफा स्वीकार किया जाता है, फिर प्रशासन मंत्रिमंडल को गैर-अधिसूचित करता है।” उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री आमिर अली गंडापुर का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया, इसलिए यह चुनाव अवैध है। इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया। 

क्या बोले विधानसभा अध्यक्ष?

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आमिर अली गंडापुर ने 2 बार इस्तीफा भेजा था। उन्होंने कहा, “संविधान लोगों की इच्छा के अनुसार नहीं चलता।” इससे पहले, राज्यपाल फैसल करीम कुंदी ने 'हस्ताक्षर असमानता' के कारण गंडापुर का इस्तीफा वापस कर दिया था और उन्हें 15 अक्टूबर को स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था। रविवार देर रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कुंदी ने कहा कि गंडापुर ने दोबारा इस्तीफा भेजते हुए स्पष्टीकरण दिया है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

इजरायली संसद को ट्रंप कर रहे थे संबोधित, हो गया हंगामा; देखें VIDEO

पाकिस्तान में भयंकर बवाल, TLP प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई हिंसक झड़प; 10 से अधिक लोगों की गई जान

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement