Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अमेरिका और दक्षिण कोरिया के इस कदम से कांप जाएगा उत्तर कोरिया, शुरू होने वाला है बड़ा सैन्य अभ्यास

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के इस कदम से कांप जाएगा उत्तर कोरिया, शुरू होने वाला है बड़ा सैन्य अभ्यास

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव जगजाहिर है। अब अमेरिका और दक्षिण कोरिया बड़ा सैन्य अभ्यास करने जा रहे हैं। इस सैन्य अभ्यास को लेकर उत्तर कोरिया की ओर से आक्रामक प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Aug 12, 2024 11:46 IST, Updated : Aug 12, 2024 11:56 IST
South Korea Army - India TV Hindi
Image Source : FILE AP South Korea Army

सियोल: उत्तर कोरिया की तरफ दक्षिण कोरिया को परेशान करने की हरकतें लगातार की जाती रही है। फिर चाहे वो कचरे से भरे गुब्बारे गिराने की घटना हो या फिर उत्तर कोरियाई सैनिकों की ओर से बॉर्डर पार कर दक्षिण कोरिया की सीमा में दाखिल होना हो। कुल मिलाकर उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव लगातार बना रहता है। ऐसे में अब उत्तर कोरिया की ओर से संभावित खतरों से निपटने के लिए दक्षिण कोरिया की तरफ से भी कदम उठाए जा रहे हैं।  

 शुरू होगा अमेरिका और दक्षिण कोरिया का संयुक्त सैन्य अभ्यास

इसी क्रम में दक्षिण कोरिया और अमेरिका, उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु खतरों से निपटने की संयुक्त क्षमताओं में सुधार पर ध्यान केंद्रित करते हुए अगले सप्ताह अपना वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे। दोनों देशों की ओर से इसे लेकर जानकारी दी गई है। दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने कहा कि इस साल 19 से 29 अगस्त तक होने वाले ‘उल्ची फ्रीडम शील्ड’ अभ्यास में मिसाइलों, जीपीएस जैमिंग और साइबर हमलों जैसे खतरों के खिलाफ तैयारी मजबूत करने के लिए किए जाने वाले अभ्यास शामिल होंगे। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि सहयोगी देशों का उद्देश्य खासतौर से ‘‘सामूहिक विनाश के हथियारों के निर्माण को रोकना और उनके खतरे से निपटने की अपनी क्षमता को और मजबूत करना है।’’ इस अभ्यास पर उत्तर कोरिया की ओर से आक्रामक प्रतिक्रिया आ सकती है, जो इन्हें आक्रमण की तैयारी के तौर पर देखता है। 

South Korea and US Army

Image Source : AP
South Korea and US Army

बढ़ा है अमेरिका और दक्षिण कोरिया का गठजोड़

यहां यह भी बता दें कि, इससे पहले अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने संयुक्त परमाणु प्रतिरोध दिशानिर्देश पर हस्ताक्षर किए थे। उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ते परमाणु खतरे की आशंका के मद्देनजर प्रतिरोध को और अधिक सशक्त बनाने के लिए इसे अहम और बुनियादी कदम बताया गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक येओल ने  इसे ‘जबरदस्त प्रगति’ करार दिया था। यहां यह जानना भी जरूरी है कि दक्षिण कोरिया के पास कोई परमाणु हथियार नहीं है। (एपी) 

यह भी पढ़ें:

पश्चिम एशिया में जंग के हालात! अमेरिका ने घातक पनडुब्बी और विमानवाहक पोत तैनात करने का दिया आदेश

बांग्लादेश: अंतरिम सरकार के मुखिया बनते ही मोहम्मद यूनुस को बड़ी राहत, धुल गए भ्रष्टाचार के आरोप

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement