Saturday, May 04, 2024
Advertisement

बिगड़ते संबंधों के बीच रूस ने ब्रिटेन से कहा, अपने 50 और राजनयिकों को वापस बुला लो

पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्क्रीपल और उनकी बेटी यूलिया पर जहरीले रासायनिक पदार्थ से किए गए हमले को लेकर ब्रिटेन और रूस के बीच संबंधों की खटास और बढ़ सकती है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 31, 2018 18:43 IST
Russia says UK must withdraw more than 50 diplomats | Pixabay- India TV Hindi
Russia says UK must withdraw more than 50 diplomats | Pixabay

मॉस्को: पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्क्रीपल और उनकी बेटी यूलिया पर जहरीले रासायनिक पदार्थ से किए गए हमले को लेकर ब्रिटेन और रूस के बीच संबंधों की खटास और बढ़ सकती है। दरअसल, शनिवार को रूस ने कहा कि ब्रिटेन को अपने 50 से अधिक अन्य राजनयिकों को वापस बुलाना होगा। संकट तब शुरू हुआ जब जहरखुरानी की घटना को लेकर ब्रिटेन ने रूस के 23 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया। इसके बाद रूस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ब्रिटेन के 23 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया।

रूस के नए उपायों को ब्रिटेन के सहयोगी देशों द्वारा रूसी राजनयिकों को निष्कासित करने के बाद की गई दंडात्मक कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। 4 मार्च को ब्रिटेन के एक शहर में पूर्व डबल एजेंट सर्गेइ स्क्रीपल और उसकी बेटी यूलिया को जहर दिया गया था। स्क्रीपल को रूस में ब्रिटेन के लिए जासूसी करने का दोषी पाया गया था। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, ‘रूस ने समानता का सुझाव दिया। ब्रिटिश पक्ष में 50 से ज्यादा और लोग हैं।’ 

शुक्रवार को रूस सरकार ने ब्रिटिश राजदूत लौरी ब्रिस्टोव को तलब कर ब्रिटेन सरकार को रूस में राजनयिकों की संख्या कम कर ब्रिटेन में रूसी राजनयिकों की संख्या के बराबर करने के लिए एक महीने का समय दिया था। ब्रिटेन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अब तक कई पश्चिमी देशों ने लगभग 150 रूसी राजनयिकों को अपने देश से निकाल दिया है। जहां तक सर्गेई स्क्रीपल और उनकी बेटी यूलिया की बात है, तो उनका ब्रिटेन के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement