Friday, June 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. भारत और पाकिस्तान में सीजफायर पर सीधी बातचीत हुई थी, आतंकी अगर पाक में है तो उसे वहीं मारेंगे: एस जयशंकर

भारत और पाकिस्तान में सीजफायर पर सीधी बातचीत हुई थी, आतंकी अगर पाक में है तो उसे वहीं मारेंगे: एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्री ने दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता के दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आतंकी पाकिस्तान में है तो उसे वहीं मारेंगे।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : May 22, 2025 12:24 IST, Updated : May 22, 2025 12:42 IST
एस जयशंकर, विदेश मंत्री।
Image Source : PTI एस जयशंकर, विदेश मंत्री।

नीदरलैंडः भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष के बाद सीजफायर को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे बातचीत हुई थी। इसमें किसी तीसरे देश ने मध्यस्थता नहीं की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पुष्टि की है कि भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी बंद करने के लिए दोनों देशों ने बिना किसी बाहरी मध्यस्थता के सीधे बातचीत की थी। उन्होंने डच चैनल एनओएस के साथ एक साक्षात्कार में ये बातें कही।

जयशंकर ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने भारत से सीधे संपर्क किया था। यह संघर्ष विराम भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हुआ, जिसे 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में शुरू किया गया था। भारत का कहना है कि अब दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ है। मगरऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। अगर भारत पर फिर आतंकी हमला हुआ तो हम जवाब देंगे। अगर आतंकवादी पाकिस्तान में है तो उसे वहीं मारेंगे।

सैन्य संचार माध्यमों से ही थी वार्ता

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम दोनों देशों के बीच प्रत्यक्ष सैन्य संचार के माध्यम से हुआ था, न कि अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता के माध्यम से। जयशंकर ने डच ब्रॉडकास्टर एनओएस को दिए इंटरव्यू में कहा, "गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद करने के बारे में भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे बातचीत हुई थी।" "हमने एक बात सभी से साफ कर दी थी, जिन्होंने हमसे बात की, न केवल अमेरिका से, बल्कि सभी से, कि देखिए, अगर पाकिस्तान गोलीबारी बंद करना चाहता है, तो उसे हमें बताना होगा। हमें उनसे यह सुनना होगा, उनके जनरल को हमारे जनरल को फोन करके यह कहना होगा, और यही हुआ।"

10 मई को पाकिस्तान ने किया था हॉटलाइन पर संपर्क

10 मई को पाकिस्तानी सेना की ओर से हॉटलाइन पर की गई कॉल से संकेत मिला कि वे शत्रुता समाप्त करने के लिए तैयार हैं। भारत ने भी उसी के अनुसार प्रतिक्रिया दी। सैन्य संचार के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए, जयशंकर ने पुष्टि की कि दोनों सेनाओं ने मौजूदा हॉटलाइन का इस्तेमाल किया। "हाँ, हमारे पास एक दूसरे से हॉटलाइन के रूप में बात करने के लिए एक तंत्र है। 10 मई को पाकिस्तानी सेना ने संदेश भेजा कि वे गोलीबारी बंद करने के लिए तैयार हैं और हमने तदनुसार जवाब दिया।" उन्होंने माना कि अमेरिका, खाड़ी देशों और अन्य देशों ने चिंता व्यक्त की और दोनों पक्षों से बात की, लेकिन शत्रुता समाप्त करने के लिए अंतिम समझौता भारत और पाकिस्तान के बीच ही हुआ।

ऑपरेशन सिंदूर जारी

आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है, क्योंकि अगर पहलगाम में हुए हमले जैसा कोई और आतंकी हमला होता है तो भारत जवाब देगा और अगर आतंकवादी पाकिस्तान से काम कर रहे हैं तो उन्हें निशाना बनाएगा। जयशंकर ने कहा कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी सूची में नामित आतंकी ठिकानों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद नियमित रूप से एक सूची जारी करती है, जिसमें प्रमुख आतंकवादियों और उनके निवास स्थान और वे कहां से काम करते हैं, उनके बारे में विवरण का उल्लेख होता है।

अगर आतंकी पाकिस्तान में है तो उसे वहीं मारेंगे

जयशंकर ने कहा, "ऑपरेशन जारी है क्योंकि उस ऑपरेशन में एक स्पष्ट संदेश है कि अगर 22 अप्रैल को हमने जिस तरह की हरकतें देखीं, अगर वैसी हरकतें होती हैं, तो जवाब दिया जाएगा, हम आतंकवादियों पर हमला करेंगे। अगर आतंकवादी पाकिस्तान में है, तो हम उसे वहीं मारेंगे जहां वो है। इसलिए, ऑपरेशन जारी रखने में एक संदेश है। उन्होंने स्पष्ट किया ऑपरेशन जारी रखना एक दूसरे पर फायरिंग करने जैसा नहीं है। अभी, फायरिंग और सैन्य कार्रवाई पर सहमति बनी है।" विदेश मंत्री ने याद दिलाया कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की उनके परिवारों के सामने हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि इस हमले का उद्देश्य पर्यटन को नुकसान पहुंचाना था, जो कश्मीर की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है और धार्मिक कलह पैदा करना था। (एएनआई)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement