Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. खत्म होगी रूस-यूक्रेन जंग? डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के लिए तैयार हुए पुतिन

खत्म होगी रूस-यूक्रेन जंग? डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के लिए तैयार हुए पुतिन

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया है कि युद्ध रुकना चाहिए। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 24, 2025 16:17 IST, Updated : Jan 24, 2025 19:28 IST
डोनाल्ड ट्रंप (L) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (R)
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप (L) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (R)

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई मौकों पर कह चुके हैं कि वो इस जंग का खात्म चाहते हैं। ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान से लेकर राष्ट्रपति पद की शपथ लेने तक इस मुद्दे पर बयान दिया है। ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि वो जल्द ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात करेंगे। इस बीच खबर है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करने के लिए तैयार हो गए हैं। क्रेमलिन के अनुसार, दोनों के बीच जल्द ही मुलाकात हो सकती है।

'तैयार हैं जेलेंस्की'

इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि जेलेंस्की तैयार हैं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के साथ “समझौता करना चाहिए।”  उन्होंने पुतिन को यूक्रेन में ‘बेवकूफी भरी जंग’ खत्म करने या फिर ऊंचे शुल्क और प्रतिबंधों का सामना करने की चेतावनी भी दी थी। 

'रूस को समझौता करना चाहिए'

बृहस्पतिवार को ‘ओवल ऑफिस’ में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि मुझे लगता है कि उन्हें (पुतिन को) समझौता करना चाहिए। उन्होंने कहा था, “रूस को एक समझौता करना चाहिए। हो सकता है कि वो समझौता करना चाहते हों। मुझे लगता है, मैंने जो सुना है, उसके अनुसार पुतिन मुझसे मिलना चाहेंगे और हम जल्द से जल्द मिलेंगे। मैं तुरंत मिलूंगा। युद्ध के मैदान में सैनिक मारे जा रहे हैं।”

'...तो नहीं होगा विकल्प'

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन समझौता करने के लिए तैयार है। ट्रंप ने कहा, “वह (वोलोदिमिर जेलेंस्की) समझौता करने के लिए तैयार हैं। वह रुकना चाहते हैं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने बहुत सारे सैनिक खो दिए हैं। रूस के साथ भी ऐसा हुआ है। रूस ने ज्यादा सैनिक खोए, उसने 8,00,000 सैनिक खो दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही युद्ध विराम समझौता नहीं हुआ, तो उनके पास “रूस द्वारा अमेरिका और अन्य भागीदार देशों को बेची जाने वाली किसी भी वस्तु पर शुल्क, कर और प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होगा।”

यह भी पढ़ें:

अमेरिका के न्यूयॉर्क जैसे हाईटेक शहर में हो गई डकैती, आरोपी गिरफ्तार; जानें पुलिस ने क्या कहा

बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी लगाने के बाद अमेरिका में 500 से ज्यादा घुसपैठिये गिरफ्तार, व्हाइट हाउस का दावा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement