Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा दावा, कहा-"रूस हो रहा विफल, कोई भी गलती न करें"

यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा दावा, कहा-"रूस हो रहा विफल, कोई भी गलती न करें"

रूस-यूक्रेन युद्ध के करीब ढाई वर्ष बीत जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा दावा किया है। बाइडेन का कहना है कि रूस अब यूक्रेन युद्ध में विफल हो रहा है, किसी को (खासकर नाटो) को कोई गलती करने की जरूरत नहीं है। बाइडेन ने कहा कि 2 साल में रूस के 3.5 लाख से ज्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jul 10, 2024 11:51 IST, Updated : Jul 10, 2024 11:51 IST
जो बाइडेन, अमेरिका के राष्ट्रपति। - India TV Hindi
Image Source : PTI जो बाइडेन, अमेरिका के राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बड़ा दावा करके सबको हैरान कर दिया है। बाइडेन ने कहा है कि रूस इस युद्ध में विफल हो रहा है, इसलिए कोई गलती करने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही बाइडेन ने यूक्रेन के लिए वायु-रक्षा उपकरण दान में देने की ऐतिहासिक घोषणा की। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के लिए नाटो सदस्य देशों के नेताओं का स्वागत करते हुए बाइडेन ने कहा कि अमेरिका, जर्मनी, नीदरलैंड, रोमानिया और इटली, यूक्रेन को पांच अतिरिक्त, सामरिक रूप से महत्वपूर्ण वायु-रक्षा प्रणाली उपलब्ध कराएंगे।

उन्होंने कहाकि आगामी महीनों में अमेरिका और उसके साझेदारों की यूक्रेन को कई अतिरिक्त वायु-रक्षा प्रणालियां उपलब्ध कराने की योजना है। अमेरिका यह सुनिश्चित करेगा कि जब ‘‘हम अहम वायु-रक्षा प्रणालियां भेजें तो यूक्रेन अग्रिम मोर्चे पर हो।’’ बाइडेन ने कहा, ‘‘कोई गलती न करें, रूस इस युद्ध में विफल हो रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के युद्ध का विकल्प चुने दो साल से ज्यादा का वक्त हो गया है, उनका नुकसान चौंका देने वाला है। रूस के 3,50,000 से अधिक सैनिक मारे जा चुके हैं या घायल हो गए हैं, करीब 10 लाख रूसी नागरिक, जिनमें से कई युवा लोग हैं, वे रूस छोड़कर जा चुके हैं क्योंकि उन्हें अपने देश में कोई भविष्य नहीं दिखता है।’’

पुतिन रुकेंगे नहीं, लेकिन यूक्रेन उन्हें रोकेगाः बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि पुतिन यूक्रेन में रुकेंगे नहीं। लेकिन कोई गलती भी न करें, यूक्रेन पुतिन को रोक सकता है और रोकेगा।’’ वहीं, नाटो महासचिव जेम्स स्टोल्टनबर्ग ने कहा कि ऐसा कोई विकल्प नहीं है, जिसमें एक पड़ोसी के रूप में रूस से निपटने के लिए कोई कीमत न चुकानी पड़े। उन्होंने कहा, ‘‘किसी युद्ध में कोई जोखिम मुक्त विकल्प नहीं होता। और याद रखिए- सबसे बड़ी कीमत और सबसे बड़ा खतरा तब होगा, यदि रूस यूक्रेन में जीत जाता है। हम ऐसा होने नहीं दे सकते। यह न केवल राष्ट्रपति पुतिन के हौसले बुलंद करेगा, बल्कि यह ईरान, उत्तर कोरिया और चीन में अन्य निरंकुश नेताओं को भी बढ़ावा देगा।’’ बाइडेन ने नाटो गठबंधन के शीर्ष पद पर रहते हुए स्टोल्टनबर्ग की एक दशक की सेवा के लिए उन्हें अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेजीडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से सम्मानित किया। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

गाजा में फिर हमास से छिड़ी भीषण जंग, स्कूल पर भयंकर इजरायली हवाई हमले में 29 फिलिस्तीनियों की मौत

 

रूस की मदद से भारत बनेगा "परमाणु ऊर्जा का पॉवर हाउस", 6 नए संयंत्रों के निर्माण पर मॉस्को ने जताई सहमति
 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement