Friday, May 03, 2024
Advertisement

इक्वाडोर में 5.4 तूव्रता का भूकंप, 2 लोगों की मौत

लीमा: उत्तर-पश्चिमी इक्वाडोर में मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के कई झटके आए, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है और 20 लोग घायल हुये हैं। भूकंप के कारण दर्जनों इमारतें भी ढह गयी हैं।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: December 20, 2016 10:51 IST
5.4 intensity earthquake in ecuador 2 dead- India TV Hindi
5.4 intensity earthquake in ecuador 2 dead

लीमा: उत्तर-पश्चिमी इक्वाडोर में मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के कई झटके आए, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है और 20 लोग घायल हुये हैं। भूकंप के कारण दर्जनों इमारतें भी ढह गयी हैं। राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा कि कल के भूकंप से कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद हो गयी और विद्यालयों को बंद कराना पड़ा।

भूकंप से अनेक मकानों की दीवारों में दरार आ गयी और अनेक परिवारों को बाहर खुले में रात बितानी पड़ी। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार रात करीब दो बजकर 11 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 5.4 मापी गयी।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण एस्मेरेल्डास में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की हृदयाघात से मौत हो गयी। हालांकि इसके कारण मरने वाले दूसरे व्यक्ति के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी। इक्वाडोर की सरकारी आपदा सेवा ने भूकंप के कारण 20 लोगों के घायल होने की सूचना दी है। इसके अलावा पांच इमारतें ढह गयी हैं और 65 अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। सरकारी तेल कंपनी ने सुरक्षा के मद्देनजर महत्वूपर्ण एस्मरेल्डास रिफाइनरी का परिचालन बंद कर दिया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement