Saturday, April 20, 2024
Advertisement

अमेरिका ने दुनिया को दी धमकी? डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हमारे पास सबसे शक्तिशाली हथियार हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उनके देश के पास ऐसे सबसे शक्तिशाली हथियार हैं, जो पहले कभी किसी ने नहीं बनाए हैं और इनके कारण दुनिया अमेरिका से ईर्ष्या करती है।

Bhasha Written by: Bhasha
Updated on: September 23, 2020 14:46 IST
अमेरिका ने दुनिया को दी धमकी? डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हमारे पास सबसे शक्तिशाली हथियार हैं- India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिका ने दुनिया को दी धमकी? डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हमारे पास सबसे शक्तिशाली हथियार हैं

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उनके देश के पास ऐसे सबसे शक्तिशाली हथियार हैं, जो पहले कभी किसी ने नहीं बनाए हैं और इनके कारण दुनिया अमेरिका से ईर्ष्या करती है। ट्रम्प ने उम्मीद जताई कि उन्हें कभी इनका इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने अमेरिका को ‘‘अंतहीन, हास्यास्पद और मूर्खतापूर्ण’’ विदेशी युद्धों से दूर रखने का संकल्प लिया है। 

ट्रम्प ने कहा कि अमेरिकी नेताओं ने अन्य देशों के पुनर्निर्माण, उनके अंतहीन युद्धों और उनकी सीमाओं की रक्षा करने में हजारों अरब डॉलर खर्च कर दिए। उन्होंने कहा, ‘‘अंतहीन युद्ध के बजाय, हम पश्चिम एशिया में शांति कायम करने की कोशिश कर रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात है।’’ 

उन्होंने मंगलवार रात को पेन्सिलवेनिया में चुनावी रैली में कहा, ‘‘हम उन आतंकवादियों को मार गिराएंगे, जो हमारे नागरिकों को डराते हैं और हम अमेरिका को अंतहीन, हास्यास्पद, मूर्खतापूर्ण विदेशी युद्धों से दूर रखेंगे।’’ 

ट्रम्प ने कहा, ‘‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारे पास ऐसे सबसे शक्तिशाली हथियार हैं, जो हमने पहले कभी नहीं बनाए और अन्य देश यह बात जानते हैं। यह अच्छी बात है कि अन्य देश यह बात जानते हैं। मुझे नहीं लगता कि हम कभी उनका इस्तेमाल करेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि उनका इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।’’ 

राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसा कहकर, वह कोई खुफिया जानकारी लीक नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अमेरिकी सेना का पुनर्निर्माण किया है। ट्रम्प ने कह, ‘‘हमारे पास दुनिया के इतिहास के सबसे शक्तिशाली हथियार हैं और हमने बहुत कम समय में ऐसा किया है। ये हथियार इतने शक्तिशाली हैं कि इस मामले में पूरी दुनिया हमसे ईर्ष्या करती है।’’

बता दें कि अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में देश के भीतर सियासत काफी गर्म है। राष्ट्रपति ट्रंप लगातार रैलियां कर रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement