Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. भारत-अमेरिका संबंधों पर पेंटागन ने दिया यह बड़ा बयान, चीन को होगी टेंशन!

भारत-अमेरिका संबंधों पर पेंटागन ने दिया यह बड़ा बयान, चीन को होगी टेंशन!

पेंटागन के एक शीर्ष कमांडर ने वैश्विक स्थिरता एवं नियम आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के लिए परस्पर इच्छा को रेखांकित करते हुए कहा है कि...

Reported by: Bhasha
Published : March 16, 2018 16:44 IST
U.S. Pacific Command Commander Adm. Harry Harris Jr. | AP Photo- India TV Hindi
U.S. Pacific Command Commander Adm. Harry Harris Jr. | AP Photo

वॉशिंगटन: पेंटागन के एक शीर्ष कमांडर ने वैश्विक स्थिरता एवं नियम आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के लिए परस्पर इच्छा को रेखांकित करते हुए कहा है कि अमेरिका के लिए भारत ‘सबसे बड़ा रणनीतिक अवसर’ है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए और अधिक खुलापन दिखा रहा है। प्रशांत कमान के अमेरिकी कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस ने सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों से यह भी कहा कि ‘क्वॉड’ समान विचारों वाले देशों का एक महत्वपूर्ण विचार है जो कि भारत-प्रशांत क्षेत्र की चुनौतियों से निपट सकता है। ‘क्वॉड’ में भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। अब देखना यह है कि चीन इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देता है।

हैरिस ने कहा कि अमेरिका और भारत विभिन्न राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा मुद्दों पर स्वाभाविक साझेदार हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि भारत, अमेरिका के लिए सबसे बड़ा रणनीतिक अवसर है। हम लोकतांत्रिक मूल्य साझा करते हैं, हम एक जैसी चिंताएं साझा करते हैं और हम भारत-प्रशांत क्षेत्र में अक्सर साथ काम करते हैं।’ उन्होंने कहा कि वैश्विक स्थिरता के लिए परस्पर इच्छा और नियम आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के समर्थन के साथ अमेरिका और भारत के हितों का अभिसरण बढ़ रहा है जिसमें समुद्री सुरक्षा और अधिकार क्षेत्र जागरूकता, जलदस्यु निरोध और प्राकृतिक आपदाओं एवं अंतर्राष्ट्रीय खतरों पर समन्वित प्रतिक्रिया शामिल है। उन्होंने इसका उल्लेख किया कि भारत अपने बढ़ते प्रभाव एवं सैन्य विस्तार के चलते आने वाले वर्षों में अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण साझेदारों में होगा। 

उन्होंने कहा कि ऐसे में जब राजनेताओं की एक नई पीढ़ी उभरी है भारत ने यह दिखाया है कि वह अमेरिका के साथ सुरक्षा संबंध मजबूत करने को लेकर अधिक खुला हुआ है तथा साझा रणनीतिक हितों के लिए गुटनिरपेक्षता की अपनी ऐतिहासिक नीति का समायोजन कर रहा है। हैरिस की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब चीन पूर्वी और दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है। अमेरिका अपने ‘नौवहन की स्वतंत्रता’ अभियान के तहत दक्षिण चीन सागर के विवादित क्षेत्र में अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत भेजता रहा है। हैरिस ने कहा कि भारत के साथ रक्षा बिक्री अब तक के सबसे उच्च स्तर पर हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement