Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. विमान के 'लैंडिंग गियर' में छिपकर आए शख्स की मौत, प्लेन की जांच के दौरान मिला शव

विमान के 'लैंडिंग गियर' में छिपकर आए शख्स की मौत, प्लेन की जांच के दौरान मिला शव

यूरोप से एक विमान अमेरिका आया था। उत्तरी कैरोलाइना के एक हवाई अड्डे पर विमान उतरा था। विमान के रखरखाव को लेकर जांच की जा रही थी इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से हड़कंप मच गया।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Sep 30, 2025 11:56 am IST, Updated : Sep 30, 2025 12:01 pm IST
America Plane Landing Gear Dead Body North Carolina Airport- India TV Hindi
Image Source : AP America Plane Landing Gear Dead Body North Carolina Airport

America Plane Landing Gear Dead Body: अमेरिका से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। उत्तरी कैरोलाइना के एक हवाई अड्डे पर कर्मचारियों को यूरोप से आए एक विमान के ‘लैंडिंग गियर’ में छिपकर आए एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि शव रविवार सुबह उस समय मिला, जब विमान की हवाई अड्डे पर नियमित रखरखाव संबंधी जांच की जा रही थी। पुलिस विभाग ने एक बयान में बताया कि मामले की जांच जारी है। 

मृतक के बारे में नहीं मिली जानकारी

मृतक के बारे में संबंधित विमानन कंपनी और पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है। यह भी नहीं बताया गया कि विमान कहां से आया था। विमानन कंपनी ने बताया कि वह जांच के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि विमान के ‘लैंडिंग गियर’ में छिपकर यात्रा करने वाले लगभग तीन-चौथाई लोग जीवित नहीं बच पाते क्योंकि विमान के ऊंचाई पर पहुंचने पर अत्यधिक ठंड हो जाती है और वहां ऑक्सीजन की भी कमी का सामना करना पड़ता है। 

पहले भी हुई हैं घटनाएं

अमेरिका में पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। इसी साल जनवरी में, फोर्ट लॉडरडेल-हॉलीवुड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक जेटब्लू विमान के लैंडिंग गियर कम्पार्टमेंट में 2 शव पाए गए थे। ये शव उड़ान के बाद नियमित निरीक्षण के दौरान व्हील वेल क्षेत्र में पाए गए थे। विमान न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद फोर्ट लॉडरडेल पहुंचा था। इससे पहले दिसंबर में, शिकागो से माउई में उतरने के बाद यूनाइटेड एयरलाइंस के एक विमान के व्हील वेल में एक शव मिला था।

अफगानिस्तान से भारत आ गया था बच्चा

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान में रहने वाला 13 साल का एक बच्चा फ्लाइट के लैंडिंग गियर में छिपकर भारता आ गया था। अधिकारियों के मुताबिक विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा तो एयरलाइन कर्मचारियों ने उसे विमान के पास घूमते देखा। कर्मियों ने तुरंत उसे सीआईएसएफ के हवाले कर दिया। टर्मिनल 3 में पूछताछ के दौरान बच्चे ने बताया कि वो सिर्फ जिज्ञासा के कारण काबुल हवाई अड्डे में घुसकर विमान के पिछले हिस्से के लैंडिंग गियर में छिप गया था। बाद में बच्चे को अफगानिस्तान भेज दिया गया था। (एपी)

यह भी पढ़ें:

एक लाख डॉलर का शुल्क होने के बाद अब क्या करेगा अमेरिका? H-1B वीजा नियमों में फिर मिले बदलाव के संकेत

इंडोनेशिया में ढह गई स्कूल की इमारत, एक छात्र की मौत; 65 मलबे में दबे

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement