Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. इजरायल पर 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए हमास नेता याह्या सिनवार और अन्य पर USA का बड़ा एक्शन, विदेशी संगठन भी शामिल

इजरायल पर 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए हमास नेता याह्या सिनवार और अन्य पर USA का बड़ा एक्शन, विदेशी संगठन भी शामिल

हमास के नए चीफ याह्या सिनवार समेत अन्य आतंकियों पर अमेरिका की एक संघीय अदालत ने इजरायल पर 7 अक्टूबर के नरसंहार को लेकर आरोप तय कर दिया है। हमास पर इसे अमेरिका की ओर से उठाया का सबसे बड़ा और सीधा कदम माना जा रहा है। लिस्ट में इस्माइल हानिया का भी नाम है, जिसकी हत्या हो चुकी है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Sep 04, 2024 11:55 IST, Updated : Sep 04, 2024 11:58 IST
याह्या सिनवार, हमास नेता। - India TV Hindi
Image Source : AP याह्या सिनवार, हमास नेता।

वाशिंगटनः अमेरिका ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमास की ओर से किए गए नरसंहार को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में अमेरिकी न्याय विभाग ने इजरायल में 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले के मामले में हमास नेता याह्या सिनवार और अन्य आतंकियों के खिलाफ आपराधिक आरोप तय कर दिया है। बता दें कि हमास चीफ इस्माइल हानिया उर्फ इस्माइल हनियेह की हत्या के बाद सिनवार को हमास चीफ बनाया गया है। इससे पहले सिनवार हमास की सेकेंड टॉप लीडर हुआ करता था।

इजरायल पर 7 अक्टूबर के हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे और आतंकियों ने करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था। अब इस मामले में न्यूयॉर्क की एक संघीय अदालत में दायर आपराधिक शिकायत में एक विदेशी आतंकवादी संगठन को सहायता प्रदान करने की साजिश रचने का आरोप शामिल हैं। अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने एक वीडियो जारी करके कहा, ‘‘ आज जो आरोप उजागर किए गए हैं वे हमास की गतिविधियों को लक्षित करने के हमारे प्रयास का एक हिस्सा मात्र हैं। ये हमारी अंतिम कार्रवाई नहीं होंगी।’’

10 महीनों से सुरंग में है याह्या सिनवार

हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या के बाद सिनवार को हमास का प्रमुख नियुक्त किया गया। माना जाता है कि उसने पिछले 10 महीनों में से ज्यादा समय गाजा में, सुरंगों में बिताया है और यह स्पष्ट नहीं है कि उसका बाहरी दुनिया से संपर्क है या नहीं। अन्य आरोपियों में हानिया, गाजा में हमास की सशस्त्र शाखा का उप नेता मारवां इस्सा, खालिद मशाल, मोहम्मद अल-मसरी और अली बराका शामिल हैं। (एपी) 

यह भी पढ़ें

Explainer: क्या है भारत की "Act East Policy", जहां से उदय होगा देश के विकास का सूरज; जानें PM Modi की ब्रुनेई यात्रा के मायने


शिकागो की ‘ब्लू लाइन ट्रेन’ में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या से यात्रियों में मचा हड़कंप, हमलावर गिरफ्तार
 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement