Friday, March 29, 2024
Advertisement

US News: बाइडेन ने कड़े Gun Law का आह्वान किया, कहा-और कितने नरसंहार होंगे?

US News: उन्होंने सांसदों से देश में एक के बाद एक गोलीबारी की घटनाओं के मद्देनजर हथियारों की बिक्री की सीमा लागू करने पर विचार करने को कहा।

Niraj Kumar Edited by: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published on: June 03, 2022 12:53 IST
Joe Biden, US President- India TV Hindi
Image Source : AP Joe Biden, US President

Highlights

  • हथियारों की बिक्री की सीमा लागू करने पर विचार
  • Gun Control की दिशा में प्रभावी कदम उठाने का आग्रह

US News: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बृहस्पतिवार रात राष्ट्र के नाम संबोधन में संसद से बंदूक नियंत्रण (Gun Control) की दिशा में प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने सांसदों से देश में एक के बाद एक गोलीबारी की घटनाओं के मद्देनजर हथियारों की बिक्री की सीमा लागू करने पर विचार करने को कहा। व्हाइट हाउस में दिए अपने संबोधन में बाइडन ने पिछले हमलों के बाद इस तरह के प्रयास विफल करने के मद्देनजर कांग्रेस पर सख्त बंदूक कानून लागू करने का दबाव बनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘‘आखिर हम और कितने नरसंहार देखने चाहते हैं?’’ 

हाल के दिनों में गोलीबारी की घटनाएं बढ़ी

बता दें कि पिछले हफ्ते टेक्सास के उवाल्दे में एक प्राथमिक स्कूल में गोलीबारी में 18 वर्षीय हमलावर ने 19 छात्रों और दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, बुधवार को ओकलाहोम के टुलसा में एक बंदूकधारी ने एक अस्पताल में चार लोगों की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली थी। इससे पहले, 14 मई को न्यूयॉर्क के बफैलो में सेना की वर्दी पहने 18 वर्षीय श्वेत हमलावर ने एक सुपरमार्केट में गोलीबारी कर 10 लोगों की हत्या कर दी थी और तीन अन्य को घायल कर दिया था। अधिकारियों ने इस घटना को नस्ली भावना से प्रेरित हमला बताया था। अमेरिका के लगभग सभी बड़े समाचार चैनलों ने बाइडन का संबोधन प्रसारित किया। 

बंदूक हिंसा रूपी महामारी पर राष्ट्रपति का संबोधन

राष्ट्रपति के संबोधन से पहले व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति ‘गोलीबारी की दुखद घटनाओं पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे और बंदूक हिंसा रूपी महामारी की रोकथाम के लिए कांग्रेस से एक कानून पारित करने का आह्वान करेंगे, जो हर दिन लोगों की जान ले रही है।’ राष्ट्रपति के संबोधन से पहले प्रेस सचिव केरिन जीन पियरे ने कहा, ‘कुछ दिन पहले उवाल्दे, टुलसा और बफैलो में जो घटना हुई, उसे देखते हुए बाइडन बंदूक हिंसा रूपी महामारी की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत का फिर से आह्वान करेंगे।’ उन्होंने कहा कि बाइडन का कोई नयी कार्यकारी योजना की घोषणा करने का इरादा नहीं है और आज रात का संबोधन इस बात पर केंद्रित होगा कि ‘‘कांग्रेस को इस बारे में क्या करने की आवश्यकता है।’

ठोस कदम उठाने के लिए कांग्रेस के सहयोग की जरूरत

इससे पूर्व, बृहस्पतिवार को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ओकलाहोमा गोलीबारी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम सभी टुलसा के लोगों को अपने दिलों में बनाए रखेंगे, लेकिन हम व्यावहारिक बंदूक सुरक्षा कानूनों को पारित करने की अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करते हैं।’’ हैरिस ने कहा, ‘‘कोई और बहाना नहीं चलेगा। संवेदना और प्रार्थना महत्वपूर्ण हैं, लेकिन पर्याप्त नहीं। हमें इस दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए कांग्रेस के सहयोग की आवश्यकता है।’(इनपुट-भाषा)

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement