Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में चुनाव कब-कब हैं? इलेक्शन कमीशन ने कर दिया ऐलान

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये जानकारी दी है। यहां जानें बिहार में कब से होंगे लोकसभा के चुनाव...

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: March 18, 2024 18:53 IST
Bihar Loksabha Elections 2024 - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV GFX बिहार में लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा

पटना: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होगी और सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी। 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे। 

  • पहला चरण- 19 अप्रैल 
  • दूसरा चरण- 26 अप्रैल 
  • तीसरा चरण- 7 मई 
  • चौथा चरण- 13 मई
  • पाचवां चरण - 20 मई
  • छठा चरण- 25 मई
  • सातवां चरण - 1 जून
  • नतीजे- 4 जून

बिहार में कब होंगे चुनाव?

  • कुल सीटें- 40
  • पहला चरण (19 अप्रैल)- 4 सीटें
  • दूसरा चरण (26 अप्रैल)- 5 सीटें
  • तीसरा चरण (7 मई)- 5 सीटें 
  • चौथा चरण (13 मई)- 5 सीटें
  • पांचवां चरण (20 मई)- 5 सीटें
  • छठवां चरण (25 मई)- 8 सीटें
  • सातवां चरण (1 जून) -8 सीटें

बिहार में पहले चरण में कहां होगी वोटिंग?

  1. औरंगाबाद
  2. गया
  3. नवादा
  4. जमुई

बिहार में दूसरे चरण में कहां होगी वोटिंग

  1. किशनगंज
  2. कटिहार
  3. पूर्णिया
  4. भागलपुर
  5. बांका 

बिहार में तीसरे चरण में कहां होगी वोटिंग? 

  1. झंझारपुर
  2. सुपौल 
  3. अररिया
  4. मधेपुरा
  5. खगड़िया

बिहार में चौथे चरण में कहां होगी वोटिंग?

  1. दरभंगा
  2. उजियारपुर
  3. समस्तीपुर
  4. बेगुसराय
  5. मुंगेर

बिहार में पांचवें चरण में कहां होगी वोटिंग?

  1. सीतामढी
  2. मधुबनी
  3. मुजफ्फरपुर
  4. सारण 
  5. हाजीपुर

बिहार में छठवें चरण में कहां होगी वोटिंग?

  1. वाल्मिकीनगर
  2. पश्चिम चंपारण 
  3. पूर्वी चंपारण
  4. शिवहर
  5. वैशाली
  6. गोपालगंज
  7. सीवान
  8. महाराजगंज

बिहार में सातवें चरण में कहां होगी वोटिंग?

  1. नालन्दा
  2. पटना साहिब
  3. पाटलिपुत्र
  4. आरा
  5. बक्सर
  6. सासाराम
  7. काराकाट
  8. जहानाबाद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement