Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'पावर स्टार' पवन सिंह के समर्थन में उतरे खेसारी लाल यादव, रोचक हुआ काराकाट का चुनाव

'पावर स्टार' पवन सिंह के समर्थन में उतरे खेसारी लाल यादव, रोचक हुआ काराकाट का चुनाव

बिहार में काराकाट लोकसभा सीट चर्चा का विषय बन गई है। कभी भाजपा में रहे पवन सिंह यहां निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में काराकाट का मुकाबला काफी रोचक हो चुका है।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : May 28, 2024 12:31 IST, Updated : May 28, 2024 13:07 IST
पवन सिंह के साथ आए खेसारी।- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK (@PAWANSINGH) पवन सिंह के साथ आए खेसारी।

लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी यानी सातवें चरण के लिए वोटिंग होगी। सातवें चरण में बिहार की भी कुल 8 सीटों पर वोटिंग होगी। इन सभी सीटों में से काराकाट लोकसभा सीट सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन गई है। इस सीट पर भोजपुरी फिल्मों के एक्टर-सिंगर और पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। वहीं, अब एक और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव भी पवन सिंह के समर्थन में उतर गए हैं।

रोचक हुआ काराकाट का चुनाव

काराकाट लोकसभा सीट पर एनडीए गठबंधन की ओर से उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं। वहीं, इंडी अलायंस की ओर से राजाराम कुशवाहा मैदान में उतरे हैं। हालांकि, पवन सिंह के मैदान में उतरने के बाद से इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। काराकाट सीट पर यादव वोटर्स भी अच्छी खासी संख्या में हैं। ऐसे में खेसारी लाल यादव का साथ आना पवन सिंह के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। 

धुंआधार प्रचार कर रहे पवन सिंह

पवन सिंह को पहले बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोकसभा का टिकट दिया था लेकिन पवन ने यहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया। इसके बाद पवन सिंह ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। काराकाट सीट पर एक जून को मतदान होना है। पवन सिंह इस चुनाव में खूब मेहनत कर रहे हैं और धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री के कई कलाकार पवन सिंह के समर्थन में उतर आए हैं। 

भाजपा ने पवन सिंह को निकाला

बीते हफ्ते ही भाजपा ने पवन सिंह को पार्टी से निकाल दिया है। बीजेपी ने पत्र जारी कर कहा- "लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। आपका यह कार्य दल विरोधी है। जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है और पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है। अत: आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है।"

ये भी पढ़ें- 'मुझ पर डंडे चले, गालियां दी गईं, अगर खरोंच भी आई तो बीजेपी के लोग जिम्मेदार', सारण से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान

Video: "मछली खाने पर तेजस्वी को लगा है भगवान का श्राप इसलिए अब व्हीलचेयर पर है", सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष पर कसा तंज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement