बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग में हो रही देरी को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। एनडीए में सीट शेयरिंग हो गई है। महागठबंधन में अब तक सीटों का पेंच सुलझा नहीं है। आज महागठबंधन के सीट शेयरिंग का ऐलान हो सकता है। महागठबंधन के सहयोगी दलों के नेता दिल्ली पहुंचे हैं।
महागठबंधन थोड़ा अस्वस्थ - मुकेश सहनी
रविवार को पटना से दिल्ली रवाना होते समय वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने महागठबंधन की सेहत को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन थोड़ा अस्वस्थ है। इसको डैमेज कंट्रोल में उतरे बिहार PCC चीफ ने NDA की सेहत पर सवाल उठा दिए।
लालू परिवार सीट शेयरिंग की पेंच सुलझाने में लगा
इन सबके बीच आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके बाद महागठबंधन के सीट शेयरिंग का ऐलान संभव है। महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली पहुंचा लालू परिवार सीट शेयरिंग की पेंच सुलझाने में भी लगा है।

राहुल और खरगे के साथ होगी सभी नेताओं की मुलाकात
लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दिल्ली में हैं। हालांकी, तेजस्वी की राहुल गांधी से रविवार को मुलाकात नहीं हुई। लेकिन अब वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के दिल्ली आने के बाद माना जा रहा है कि आज राहुल और खरगे से तेजस्वी यादव की मुलाकात हो सकती है। आज ही महागठबंधन के सीटों का एलान हो सकता है।
एनडीए ने सीट शेयरिंग में मारी बाजी
बिहार चुनाव में एक तरफ जहां एनडीए ने सीट शेयरिंग में बाजी मार ली है तो महागठबंधन में हो रही देरी और पटना से दिल्ली तक जारी एक्सरसाइज ये बताने के लिए काफी है कि विपक्षी गठबंधन के सहयोगी दल अब भी एकमत नहीं हैं।