Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Saran Election Result 2024: सारण में राजीव प्रताप रूडी जीते, हारीं रोहिणी आचार्य

Saran Election Result 2024: सारण में राजीव प्रताप रूडी जीते, हारीं रोहिणी आचार्य

बिहार की सारण लोकसभा सीट पर एनडीए की ओर से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी और इंडिया की तरफ से आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य आमने-सामने थे जिसमें रूडी को जीत मिली।

Written By: Amar Deep
Published : Jun 04, 2024 8:00 IST, Updated : Jun 04, 2024 23:39 IST
सारण लोकसभा सीट रिजल्ट।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सारण लोकसभा सीट रिजल्ट।

सारण: बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं, इनमें से ही एक सारण लोकसभा सीट भी है। सारण लोकसभा सीट पर इस बार एक तरफ जहां बीजेपी की तरफ से राजीव प्रताप रूडी चुनाव लड़ रहे थे तो वहीं इंडी गठबंधन की ओर से आरजेडी की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य यहां पर ताल ठोंक रही थीं। इनके अलावा बसपा सहित कई अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी यहां से चुनाव लड़ रहे थे। जीत रूडी को ही मिली।

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम

लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो यहां से बीजेपी के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने जीत हासिल की थी। राजीव प्रताप रूडी को 499986 वोट मिले थे, जबकि आरजेडी के प्रत्याशी चंद्रिका रॉय दूसरे स्थान पर रहे। चंद्रिका रॉय को 361575 वोट मिले थे। राजीव प्रताप रूडी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 138411 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। 

लोकसभा चुनाव 2014 के परिणाम

वहीं लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। राजीव प्रताप रूडी ने आरजेडी की प्रत्याशी राबड़ी देवी को हराया था। लोकसभा चुनाव 2014 में राजीव प्रताप रूडी को 355120 वोट मिले थे, जबकि आरजेडी प्रत्याशी राबड़ी देवी को 314172 वोट ही मिल सके थे। इस तरह से राजीव प्रताप रूडी ने राबडी देवी को 40948 वोटों के अंतर से हराया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement